साफ-सुथरी ऊर्जा के लिए एक न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टर तैयार करने की कोशिशें दशकों से हो रही हैं। यह उम्मीद की ऐसी किरण है जिसकी खोज में दुनियाभर के वैज्ञानिक लगे थे। हालिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि अमेरिकी वैज्ञानिकों ने सफलता पा ली है। कैलिफोर्निया के लॉरेंस लिवरमोर नैशनल लैबोरेटरी (LLNL) में यह ब्रेकथ्रू मिला। एक एक्सपेरिमेंटल फ्यूजन रिएक्टर से वैज्ञानिकों ने 'नेट एनर्जी गेन' हासिल किया। क्लीन एनर्जी की दिशा में इसे गेमचेंजर की तरह देखा जा रहा है। सफल प्रयोग की अहमियत इस बात से समझें कि पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी फ्यूजन रिएक्टर ने जितनी एनर्जी खपाई, उससे कहीं ज्यादा पैदा की। अमेरिकी वैज्ञानिकों की यह कामयाबी कैसे दुनिया को बेहतर, सुरक्षित बना सकती है, जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता खत्म करा सकती है, आइए विस्तार से समझते हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/rfdsop5
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/rfdsop5
Comments
Post a Comment