नई दिल्ली: बैंक या किसी कंपनी से जुड़े ‘कस्टमर केयर’का नंबर गूगल पर सर्च कर रहे हैं! तो सावधान रहें। क्योंकि गूगल के सर्च इंजन में टॉप लिंक पर दिख रहे नंबर साइबर ठगों के भी हो सकते हैं। ऐसे में अगर आपने बिना जांच परख के वो नंबर सीधे डायल कर दिया, तो समझिए आप ने साइबर ठगों के दरवाजे पर ‘दस्तक’ दे दी। अक्सर लोगों को सर्विस से जुड़ी समस्या में बैंक या कंपनी से संपर्क करने की जरूरत पड़ती है। हेल्पलाइन नंबर निकालने के लिए लोग सबसे आसान तरीका गूगल पर सर्च करने को मानते हैं। फिर होता है ऑनलाइन ठगी का गेम शुरू। लिहाजा पैसे सेफ करने हैं तो गूगल सर्च पर कभी भी बैंक, कंपनी का हेल्पलाइन या कस्टमर केयर नंबर सर्च करें तो अच्छे से जांच परख लें। मुमकिन हो तो सर्च के लिए संबंधित वेबसाइट पर दिए गए नंबर को ही मिलाएं। संपर्क आपके डायल करने के बाद कोई कॉल आए तो बैंक से जुड़ी जानकारी मांगे तो ऐसी डिटेल्स शेयर न करें।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/dqp5IRU
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/dqp5IRU
Comments
Post a Comment