IPL 2023 Points Table: गुजरात को हराकर मुंबई फिर टॉप-3 में, 2 फिसड्डी टीम बिगाड़ सकती पंजाब-लखनऊ का गणित
IPL 2023 Playoffs Scenario: आईपीएल के लीग स्टेज के 80 फीसदी से अधिक मैच हो चुके हैं. लेकिन, प्लेऑफ का गणित अबतक उलझा हुआ है. मोटे तौर पर देखें तो गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की राह आसान नजर आ रही है. बाकी 8 टीमों के लिए पेंच फंसा हुआ है. गुजरात टाइटंस को हराकर मुंबई एक बार फिर टॉप-3 में आ गई है. शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे. लखनऊ की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होगी. जबकि पंजाब किंग्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा. इन दो मैच से दो टीमों की प्लेऑफ का रास्ता जुड़ा है.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/OGSJq5V
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/OGSJq5V
Comments
Post a Comment