नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में 17 साल की नाबालिग पहलवान के पिता ने यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने कहा है कि WFI ने उनकी बेटी के साथ कथित तौर पर भेदभाव किया था, जिसके बाद उन्होंने गुस्से में आकर भाजपा सांसद के खिलाफ ऐसे गंभीर आरोप लगा दिए। 'न्यूज 18' को दिए इंटरव्यू में नाबालिग पहलवान के पिता ने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्होंने कोर्ट में बयान बदला है, पर केस वापस नहीं लिया है। पिता ने कहा, 'जिस समय पहलवानों ने धरना शुरू किया था और बताया कि बृजभूषण पहलवानों के साथ छेड़छाड़, दुर्व्यवहार करते हैं तो मैंने भी सोचा कि मेरी बेटी के साथ भेदभाव हुआ था। कुश्ती फेडरेशन ने भेदभाव किया था इसलिए गुस्से के कारण हमने 2-3 चीजें जोड़ दी थीं... अब मैंने किसी डर या दबाव में बयान नहीं बदला है।' बृजभूषण के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोपों से नाबालिग पहलवान के पिता पूरी तरह से पलट गए हैं। उन्होंने कहा, 'बृजभूषण शरण पर अब छेड़छाड़ के आरोप नहीं हैं।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/rRlmeuH
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/rRlmeuH
Comments
Post a Comment