पाकिस्तान के शादाब खान ने स्पिन गेंदबाज के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी सफलता का श्रेय दिग्गज ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) को दिया है. शादाब ने कहा ,'मैं 2021 में आउट ऑफ फॉर्म था,ऐसे में मैंने उस साल CPL में नहीं खेलने का फैसला किया.मैं नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर पहुंचा और उनके (सकलैन के)साथ गेंदबाजी पर काम किया.उनके साथ काम करने का मानसिक प्रभाव ऐसा रहा कि मुझे यकीन होने लगा कि मैं नंबर वन बॉलर हूं जबकि एक हफ्ते पहले तक मैं आत्मविश्वास की कमी का सामना कर रहा था.'
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/fhJtYBE
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/fhJtYBE
Comments
Post a Comment