नई दिल्ली: नोएडा के सचिन मीणा की पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। खुफिया एजेंसियों ने SSB (सशस्त्र सीमा बल) और यूपी पुलिस से इस पाकिस्तानी नागरिक के बारे में रिपोर्ट मांगी है। सीमा नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में घुसी थी और कई दिनों से नोएडा में रह रही है। कल खुफिया एजेंसियों से मिली विशेष जानकारी के आधार पर यूपी पुलिस के आंतकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से घंटों पूछताछ की। सोमवार को ATS सीमा के पति सचिन और ससुर नेत्रपाल को भी अपने दफ्तर ले गई थी। देर शाम सीमा एटीएस कार्यालय से बाहर निकली। इससे पहले दोपहर बाद रबूपुरा में सचिन के घर के सामने मीडिया का हुजूम होने के कारण एटीएस की टीम ने पड़ोसी के मकान की छत पर सीढ़ी लगाकर उन्हें निकाला। एटीएस के नोएडा कार्यालय में तीनों से पूछताछ हुई। आज भी सीमा हैदर से पूछताछ होगी। उधर, पाकिस्तानी उर्दू दैनिक ‘जंग’ ने पाक खुफिया एजेंसियों के हवाले से खबर प्रकाशित की है कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने केवल प्यार के कारण भारतीय व्यक्ति (सचिन मीणा) से शादी करने के लिए देश छोड़ा है। अभी तक कोई अन्य मकसद सामने नहीं आया है। दिल्ली से लेकर इस्लामाबाद तक सीमा हैदर की चर्चा है। कुछ लोग उसे असली प्रेमिका तो कुछ उसे पाक जासूस कह रहे हैं। इधर, सोशल मीडिया पर सीमा हैदर का बताते हुए कई वीडियोज देखे जा रहे हैं, जिसमें डांस के नए और पुराने वीडियो भी हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/nZ7xQzk
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/nZ7xQzk
Comments
Post a Comment