World Cup: सूर्यकुमार की 2 पारी ने फंसाया पेंच, रोहित-राहुल की बढ़ी टेंशन, प्लेइंग-11 से किसका कटेगा पत्ता?
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इंदौर वनडे में 99 रन से (D/L) से हराकर 3 वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. पहले दोनों ही वनडे में सूर्यकुमार यादव मैच फिशिनर के रोल में पूरी तरह खरे उतरे. मोहाली में उन्होंने सधे हुए अंदाज में बैटिंग कर टीम इंडिया को जीत दिलाई तो इंदौर में उनका असली अंदाज नजर आया. उन्होंने 37 गेंद में 72 रन ठोक डाले. सूर्यकुमार ने इन दो पारियों के दम पर ये साबित कर दिया कि क्यों उन्हें पिछली नाकामियों के बावजूद वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गिया. अब कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की टेंशन बढ़ गई होगी कि सूर्यकुमार को कैसे विश्व कप की प्लेइंग-11 में खिलाएंगे. उनकी जगह किस खिलाड़ी को बाहर बैठाएंगे?
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/aDlqsP0
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/aDlqsP0
Comments
Post a Comment