टेस्ट क्रिकेट में कुछ मौके ऐसे भी आए हैं जब 240 से अधिक रनों का स्कोर बनाने के बावजूद कोई बैटर उस टेस्ट का टॉप स्कोरर नहीं बन पाया. श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 2006 के कोलंबो टेस्ट में 287 रनों की पारी खेली थी इसके बावजूद मैच में वे स्कोर में महेला जयवर्धने (374) से पीछे ही रहे थे. इस सूची में डॉन ब्रैडमैन भी शामिल हैं जो 1934 के ओवल टेस्ट में 244 रन की पारी के बावजूद मैच में विल पॉन्सफोर्ड (266 रन) से पीछे रहे थे.
from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/MDly7gZ
from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/MDly7gZ
Comments
Post a Comment