नई दिल्ली.IPL 2025 सीजन के 16वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ. इकाना स्टेडियम में हुए इस मैच में लखनऊ ने मुंबई को 12 रनों से हराया. LSG ने पहले बैटिंग करते हुए 204 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में MI 191 रन बना सकी. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन अपनी दूसरी जीत दर्ज की. साथ ही अपने घर इकाना स्टेडियम में सीजन का पहला मुकाबला जीता. वहीं मुंबई को तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है. आखिरी ओवरों में शार्दुल ठाकुर और आवेश खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की. दोनों मिलकर अंतिम दो ओवर में सिर्फ 16 रन दिए. वहीं, बीच के ओवरों में स्पिनर दिग्वेश राठी ने मुंबई के बल्लेबाजों पर लगाम कसी थी. बैटिंग के दौरान मिचेल मार्श ने 31 गेंद में 60 रन और एडन मार्करम ने 38 गेंद में 53 रन बनाए. मुंबई की ओर से नमन धीर ने 24 गेंद में 47 रन, सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंद में 67 रन और अंत में हार्दिक पंड्या ने 16 गेंद में 28 रन बनाकर मैच जिताने की भरपूर कोशिश की लेकिन उनकी पारी काम नहीं आई.
from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/5Y0tcwx
from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/5Y0tcwx
Comments
Post a Comment