बर्मिंघम.ऐजबेस्टन टेस्ट में भारत दो स्पिनर उतार सकता है. एक का नाम तो पक्का है, वो हैं रवींद्र जडेजा ,भले ही पहले टेस्ट में वो गेंद और बल्ले से नाकाम साबित हुए लेकिन, मौजूदा टीम में बैलेंस और बल्लेबाजी में हाथ अच्छा होने के कारण, जडेजा का खेलना पक्का है. दूसरे स्पिनर के रूप में वॉशिंगटन सुंदर खेल सकते हैं. प्रैक्टिस सेशन में ये नजर भी आया. अगर ऐसा होता है तो भारत की 8 नंबर तक बैटिंग मजबूत रहेगी.इसके बाद तीन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप आ सकते हैं. ये भी साफ है कि अगर बुमराह नहीं खेलेंगे तो दो तेज गेंदबाज पक्के हैं. इसमें एक सिराज और दूसरे प्रसिद्ध तीसरे पेसर के लिए आकाशदीप का खेलना पक्का माना जा रहा है क्योंकि नेट्स पर सबसे प्रभावशाली गेंदबाजी उन्होंने ही की है.
from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/a2MBn6T
from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/a2MBn6T
Comments
Post a Comment