नई दिल्ली. भारत ने यूएई को 9 विकेट से हरा दिया है. ये टी20 एशिया कप इतिहास में दूसरी बार है जब टीम इंडिया ने टी20 एशिया कप में 9 विकेट से जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में यूएई की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 57 रनों पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 27 गेंदों में ही मैच खत्म कर दिया. कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वहीं बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी बैटिंग करके भारत की जीत सुनिश्चित की.ये टी20 एशिया कप की सबसे बड़ी जीत है. भारतीय टीम पहले भी इस टूर्नामेंट में 9 विकेट से जीत दर्ज की है, जब साल 2016 में उसने UAE को ही 9 विकेट से हराया था. उस मैच में टीम इंडिया ने 61 गेंदों में 82 रनों का टारगेट प्राप्त किया था. अब भारतीय टीम ने महज 27 गेंदों में सिर्फ एक विकेट खोकर 58 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया है.यूएई की टीम को पहले बैटिंग का न्योता मिला था. टीम ने शुरुआत तो बढ़िया की, जब कप्तान मुहम्मद वसीम और अलीशान शराफू ने टीम का स्कोर 26 रन पर पहुंचा दिया था. उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि यूएई के सारे 10 विकेट अगले 31 रनों के भीतर गिर गए. नतीजन टीम सिर्फ 57 रन ही बना पाई. कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके, वहीं शिवम दुबे ने तीन विकेट लेकर समां बांधा. भारतीय टीम 58 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को तूफानी शुरुआत दिलाई. अभिषेक ने 16 गेंद में 30 रन बनाए, वहीं गिल 9 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद लौटे. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 2 गेंद खेलीं, लेकिन जोरदार छक्का लगाकर उन्होंने भी महफिल लूटी. इस तूफानी बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने सिर्फ 27 गेंदों में मैच खत्म कर दिया.
from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/q34x8fc
from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/q34x8fc
Comments
Post a Comment