नई दिल्ली सर्दी से ठिठुर रहे लोगों को नए साल पर राहत देनेवाली खबर आई है। बुधवार सुबह देश के कई हिस्सों में तापमान में बढ़त देखने को मिला। इससे सुबह रोज जितनी ठंड नहीं थी। हालांकि, कोहरे से अभी राहत नहीं है, जिसका असर देशभर की करीब 144 ट्रेनों पर पड़ा है। वहीं दिल्ली से फ्लाइट सेवा सामान्य है। मौसम विभाग के अनुसार नॉर्थ इंडिया में तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़त हुई है। यानी बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में ठंड कम हो गई है। यह बदलाव पिछले 24 घंटों में देखने को मिला है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां तापमान पांच डिग्री से नीचे बना हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर कोहरा भी रहा। 144 ट्रेनें देरी से चल रहीं कोहरे की वजह से ट्रेन यातायात प्रभावित है। बुधवार को 144 ट्रेनें देरी से चल रही थीं। इसमें दुरंतो एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सैनानी एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं। हालांकि, फ्लाइट्स सेवा नॉर्मल है। दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड...