कोरोना वायरस के अबतक कुल 9 लक्षण (corona symptoms) थे। इसमें 3 और जुड़ गए हैं। बहती नाक, उल्टी आना और दस्त कोरोना संक्रमण की वजह से हो सकते हैं। लेकिन इनके अलावा ऐसे भी मरीज हैं जिन्होंने पीठ दर्द महसूस किया और फिर टेस्टिंग मे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अगर आपकी कमर में तेज दर्द है, पेट में दर्द है, पैर की पिंडलियों में दर्द है या रैश पड़ गए हैं तो ये भी कोरोना वायरस के लक्षण हो सकते हैं। मुंबई की सीनियर डॉक्टर जलील पारकर पिछले दिनों कोरोना वायरस के मरीजों को देख रहे थे। उन्होंने करीब 200 मरीजों का इलाज किया। बाद में वह खुद कोरोना पॉजिटिव आए। जलील बताते हैं कि उन्होंने जिस लक्षण को सबसे पहले महसूस किया वह पीठ दर्द ही था। कोरोना वायरस के अबतक वैसे 9 लक्षण बताए गए हैं। अब अमेरिकन सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (CDC) ने इसमें तीन नए लक्षण भी जोड़े हैं। इसमें बहती नाक, जी मचलाना या उल्टी आना और दस्त शामिल हैं। कोरोना वायरस के इससे पहले तक सिर्फ 9 लक्षण बताए गए थे। इसमें बुखार, सूखी खांसी, सांस लेने में दिक्कत, थकान, बॉडी पेन, सिर दर्द, स्वाद या गंध का एहसास ना होना, गले में खराश शामिल थे। डॉक्टर...