नई दिल्ली देश में कोरोना से जंग के बीच सरकार का फोकस अब उन 15 शहरों पर सबसे अधिक हो गया है, जो कि कोरोना के मुख्य केंद्र बने हुए हैं। नीति आयोग (Niti Aayog) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने देश के 15 ऐसे शहरों (Major Cities of Corona in India) की पहचान कराई है, जिनपर कि कोरोना का सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है। आयोग का यह मानना है कि भारत कोरोना से जंग में कितना सफल हुआ है, इसका पता इन शहरों में सुधरे हालातों की स्थिति से ही चल सकेगा। नीति आयोग की लिस्ट में शामिल इन 15 शहरों में सात नाम उन शहरों के हैं, जिनमें कोरोना के मामले सबसे अधिक हैं। इनमें तेलंगाना के हैदराबाद, महाराष्ट्र के पुणे, राजस्थान के जयपुर, मध्य प्रदेश के इंदौर, गुजरात के अहमदाबाद और मुंबई, दिल्ली के नाम शामिल हैं। इसके अलावा वडोदरा, कुरनूल (आंध्र प्रदेश), ठाणे (महाराष्ट्र), आगरा (यूपी), जोधपुर (राजस्थान), चेन्नई (तमिलनाडु) और सूरत (गुजरात) के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। 'टेस्टिंग,ट्रीटमेंट और मॉनिटरिंग पर देना होगा जोर' सोमवार को इन शहरों की लिस्ट के साथ अमिताभ कांत ने अपने एक ट्वीट में लिखा. ये 15 जि...