Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

हरिद्वार में सुबह-सुबह कांपी धरती, 3.9 तीव्रता से भूकंप के झटके

हरिद्वार उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई। हरिद्वार में सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र हरिद्वार से 22 किमी दूर उत्तर पश्चिम दिशा की ओर था। भूकंप की गहराई 10 किमी मापी गई। किसी तरह के जान-माल की नुकसान की कोई घटना सामने नहीं आई है लेकिन भूकंप के झटकों के चलते लोग दहशत में आ गए। कुछ लोग डर की वजह से घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है उत्तराखंड बता दें कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील राज्य माना जाता है। यहां इस साल कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले 25 अगस्त को उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 3.4 थी और भूकंप का केंद्र टिहरी गढ़वाल में था। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3mqPzoe

दर्दनाक सफर: जाना था महाराष्ट्र के औरंगाबाद, गलती से पहुंचीं बिहार, फिर...

औरंगाबाद कोरोना के चलते देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। इस दौरान लोगों को अपने घरों से बिना वजह बाहर निकलने के लिए मना किया गया था। काम न होने के चलते प्रवासी मजदूर भी अपने पैतृक गांवों को लौट रहे थे। इसी दौरान 60 वर्षीय मीठाबाई कुंभाफले भी एक गलतफहमी के चलते महाराष्ट्र के औरंगाबाद की जगह बिहार के औरंगाबाद पहुंच गई। आइए जानते हैं कि करीब 8 महीने बाद कैसे वह वापस अपने घर लौटीं। औरंगाबाद से करीब 40 किलोमीटर दूर कोलाघर गांव में 60 वर्षीय मीठाबाई कुंभाफले अपने परिवार के साथ रहती हैं। उन्हें अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित थी और उनसे मिलने की बात कहती थी। लेकिन के कारण उनके परिवार के सदस्य उन्हें अपनी मां के पास ले जाने के लिए तैयार नहीं थे। उनके परिवार का कहना था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वह चलेंगे और उनकी मां से मिलकर आएंगे। लेकिन एक दिन जब पति और बच्चे खेत में काम करके घर लौटे तो उन्होंने देखा की मीठाबाई घर में नहीं थी। उनके परिवार ने हफ्तों के आस-पास के गांवों में उनकी तलाश की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। परिवार ने पुलिस स्टेशन में उनके लापता होने की शिक

खतरनाक ट्रेंड, शहर के बाद अब गांवों की तरफ मुड़ रहा कोरोना वायरस!

24 से 31 अक्टूबर के मुकाबले 21 से 29 नवंबर के साप्ताहिक नए मामलों की तुलना करने पर पता चलता है कि 284 जिलों में नवंबर के आखिरी सप्ताह में नए मामलों की संख्या में तेजी आई है। आकलन में 633 जिलों को ही शामिल किया जा सका क्योंकि बाकी जिलों के टाइम सीरीज डेटा उपलब्ध नहीं थे। देश में 8 नवंबर से हर हफ्ते औसतन 2.9 लाख नए कोरोना केस आ रहे हैं। यानी, हर दिन औसतन 41,428 केस। यह भले ही बहुत ज्यादा नहीं लगे, लेकिन हकीकत यह है कि देश के कुल 718 जिलों में से 284 में कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है। 24 से 31 अक्टूबर के मुकाबले 21 से 29 नवंबर के साप्ताहिक नए मामलों की तुलना करने पर पता चलता है कि 284 जिलों में नवंबर के आखिरी सप्ताह में नए मामलों की संख्या में तेजी आई है। आकलन में 633 जिलों को ही शामिल किया जा सका क्योंकि बाकी जिलों के टाइम सीरीज डेटा उपलब्ध नहीं थे। ​गांवों से टेंशन, शहरों में राहत आंकड़े बताते हैं कि देश के ग्रामीण इलाकों में नए कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं जबकि शहरी इलाकों में कोविड-19 महामारी से थोड़ी-थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। इन 284 जिलों के 55.3% यान

टीम इंडिया में एंट्री के लिए पसीना बहा रहे ईशान किशन, धोनी को लेकर कही ये बात

Cricketer Ishan Kishan: ईशान किशन मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और मुंबई इंडियन्स के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं. इस बार के आईपीएल में उनका बल्ला बखूबी बोला है. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3qjMUiG

INDvsAUS: वसीम जाफर ने स्टीव स्मिथ को दिया हवाई ट्रिप का ऑफर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को एक मजेदार ट्रिप का ऑफर दिया है. जाफर ने स्मिथ को यह ऑफर तीसरे वनडे और अंतिम मैच से पहले दिया है. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3qhPaqA

दिल्ली कूचः जब किसानों ने धारा 144 के बदले सड़क पर खींच डाली '288' की लाइन

अभिषेक कुमार दुबे/साक्षी चांद, नई दिल्ली/गाजियाबाद दिल्ली की सीमा पर डटे किसानों और पुलिस-प्रशासन के बीच रस्साकशी चल रही है। इस बीच गाजीपुर में एक बेहद दिलचस्प नजारा दिखा है जहां किसानों ने एक लाइन खींचकर एक तरफ सेक्शन 144 तो दूसरी तरफ सेक्शन 288 लिख दिया है। किसानों का कहना है कि पुलिस अगर किसानों को इकट्ठा होने से रोकने के लिए धारा 144 का इस्तेमाल करेगी तो हम भी उससे दोगुनी धारा 288 लगा देंगे। पुलिस सेक्शन 144 लगाएगी तो हम सेक्शन 288 लगा देंगे: राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार से भारी संख्या में किसान आने वाले हैं। उन्होंने कहा, 'जब तक सरकार हमसे बातचीत करके कानून में बदलाव नहीं लाती है तब तक हम यहीं डटे रहेंगे। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में और किसानों के कई जत्थे यहां पहुंचेंगे। अगर पुलिस सेक्शन 144 लगाएगी तो हम सेक्शन 288 लगा देंगे। हम बैरिकेड के इस तरफ प्रदर्शन करेंगे और पुलिस यहां नहीं आ सकेगी।' दिल्ली जाने वाली हर गली-हर सड़क होंगे ब्लॉक! उधर, बीकेयू के उपाध्यक्ष राजवीर सिंह ने कहा कि वो 3 दिसंबर का इंतजार कर

'लव जिहाद' पर हो-हल्ला, हरियाणा में हिंदू लड़की से शादी के लिए बदल लिया धर्म

यमुनानगर हरियाणा सरकार इन दिनों के खिलाफ कानून बनाने की तैयारी कर रही है। शादी के लिए धर्म परिवर्तन किए जाने को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है। इसी बीच राज्य के यमुनानगर में एक युवक ने हिंदू लड़की से शादी करने के लिए अपना धर्म परिवर्तन किया है। युवक ने एक मंदिर में हिंदू धर्म अपनाया और हिंदू रीति-रिवाजों के साथ लड़की से शादी की। लड़की की उम्र 19 और लड़के की उम्र 21 साल है। कपल ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में कहा था कि उन्हें जान को खतरा है या लड़की के घरवाले उसे कैद कर सकते हैं। हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद यमुनानगर पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है। लड़के के घरवालों को नहीं है रिश्ते से आपत्ति लड़के ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। उसे हर महीने 15000 रुपये वेतन मिलता है। उसके घरवालों को दोनों के रिश्ते से आपत्ति नहीं है। वे लड़की स्वीकार करने के लिए तैयार हैं लेकिन लड़की के घरवाले दोनों के रिश्ते के खिलाफ हैं। लड़की के घरवालों पर धमकी देने का आरोप 9 नवंबर को दोनों ने लड़की के घरवालों की मर्जी के खिलाफ मंदिर में शादी की। लड़की के घरवालों को जब दोनों की शादी की

चौतरफा हमले, फिर भी क्यों चुप रहे थे आदित ठाकरे...इंटरव्यू में बताया सबकुछ

महाराष्ट्र में महाअघाड़ी सरकार ने अपना एक साल का टर्म पिछले हफ्ते पूरा किया। इस एक साल में शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी की सरकार लगातार चर्चाओं में रही। उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे भी कई मुद्दों पर चर्चा में रहे। विपक्ष उनपर लगातार हमलावर रहा। हर विवाद में उन्हें जोड़ा गया। इन तमाम मसलों पर एनबीटी के नरेन्द्र नाथ से बात की आदित्य ठाकरे ने। पेश है बातचीत के अहम अंश- सवाल- कैसा रहा पहले साल कामकाज करने का अनुभव ? जवाब- अनुभव अच्छा रहा। मुझे प्रशासनिक और गर्वनेंस का बेहतर अनुभव मिला। इसी साल हमें कोविड और तूफान जैसी आपदा का सामना करना पड़ा। एक ही साल में पांच साल की पढ़ाई जैसी हो गई। लेकिन कठिन हालात में भी जनता का सहयोग मिला। कुल मिलाकर बहुत कुछ सीखा और आने वाले साल में इसका लाभ मिलेगा। सवाल- सरकार में खासकर आम लोगों से सीधे संवाद करने में सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखते हैं। कोई खास वजह? जवाब- हमने सोचा है कि जब गर्वमेंट में आते हैं तो थोड़ा भटक जाते हैं। हवा में रहते हैं। खुद को दूसरों से अलग समझने लगते हैं। लेकिन सीएम के नेतृत्व में इस बात को हमने माना कि हम जनता के बी

इस राज्य ने 1 जनवरी से स्कूल खोलने का कर दिया ऐलान, जानिए बाकी जगह क्या है हाल

हालांकि, दिल्ली समेत कई राज्यों ने कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) आने तक स्कूल नहीं खोलने का फैसला किया है। दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर के कारण राज्य के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि जबतक वैक्सीन नहीं आएगी राजधानी में स्कूल नहीं खुलेंगे। उत्तराखंड, हरियाणा और कर्नाटक जैसे राज्यों में कोरोना में कमी के बाद स्कूल तो खुले लेकिन जैसे ही मामले बढ़े वहां स्कूलों को बंद कर दिया गया। School Reopen Latest News In India: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद कई स्कूलों को खोलने के बाद बंद कर दिया गया था। इस साल मार्च से ही देश के स्कूल बंद है। बीच में कोरोना महामारी ( Coronavirus Pandemic In India) में कमी आने के बाद कई राज्यों ने स्कूलों को खोलने का फैसला किया था। लेकिन कई स्कूलों के बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इस फैसले को वापस ले लिया गया था। इस बीच, अब असम ने 1 जनवरी से प्राथमिक स्कूल (Elementary School Reopen News in Assam) खोलने का फैसला किया है। हालांकि, दिल्ली समेत कई राज्यों ने कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) आने तक स्कूल नहीं खोलने का फैसला किय

'बीवी को पीटने वाले दुष्‍ट शख्‍स...', शहला ने अपने पिता पर चुन-चुनकर किए अटैक

श्रीनगर जेएनयू की पूर्व छात्र नेता ने अपने पिता के आरोपों के जवाब में सोमवार को एक बयान जारी किया है। शहला और उनकी मां पर उनके पिता ने देशद्रोह और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था। इसके जवाब में शहला ने ट्वीट करते हुए इन आरोपों को बेबुनियाद बताया, साथ ही पिता पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए। शहला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि परिवार में ऐसा नहीं होता, जैसा मेरे पिता ने किया है। उन्होंने मेरे साथ-साथ मेरी मां और बहन पर भी बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। शहला ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह पत्नी को पीटने वाले, एक अपमानजनक और दुष्‍ट इंसान हैं। हमने आखिरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है और यह स्टंट उसी की प्रतिक्रिया है।' शहला ने अपने बयान में आगे कहा है, 'हालांकि यह पारिवारिक मसला है लेकिन हम पर लगाए गए आरोप बहुत गंभीर हैं। असलियत तो यह है कि मेरी मां, बहन और मैंने अपने पिता के खिलाफ कोर्ट में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है। 17 नवंबर 2020 से उनके हमारे घर में घुसने से रोक लगा दी गई है। आप सभी से निवेदन है कि उनकी बातों को गंभीरता से न लें।' इससे

किसानों को मनाने की कवायद तेज: सरकार ने आज मुलाकात के लिए बुलाया, क्या बनेगी बात?

नई दिल्ली नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन () कर रहे किसान संगठनों के साथ गतिरोध तोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने एक और कोशिश की है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर () ने किसान संगठनों के नेताओं को तीन दिसंबर की जगह आज ही बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। केंद्रीय मंत्री का ये प्रस्ताव बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद आया। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली की सीमा पर पिछले पांच दिनों से धरने पर हैं। नए कृषि कानून के खिलाफ 5 दिनों से धरने पर हैं किसान आंदोलन कर रहे किसानों ने कहा कि वे सशर्त बातचीत स्वीकार नहीं करेंगे। साथ ही चेतावनी दी है कि वे राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले सभी पांच प्रवेश मार्गों को बंद कर देंगे। किसानों को नए कृषि कानूनों के बारे में आशंका है कि इससे न्यूनतम समर्थन मूल्य समाप्त हो जाएगा। इस बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कोरोना वायरस और सर्दी को ध्यान में रखते हुए हमने किसान यूनियनों के नेताओं को 3 दिसंबर की बैठक से पहले ही चर्चा के लिए आने का न्यौता दिया है। यह बैठक आज ही दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपह

बॉर्डर पर तनाव के बीच DRDO ने बनाई नई लैब, चीन-पाक सीमा पर होगा खास फोकस

नई दिल्ली बॉर्डर पर तनाव () के बीच केंद्र सरकार ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) की दो प्रयोगशालाओं को मिलाकर एक नई लैब बनाई है। ये नई प्रयोगशाला चीन और पाकिस्तान की सीमा वाले इलाकों और बर्फीले तूफान पर रिसर्च में खास फोकस करेगी। सरकारी सूत्रों के हवाले से एएनआई ने बताया कि डीआरडीओ ने दो प्रयोगशालाओं को मिलाकर 'डिफेंस जियो इंफॉर्मेटिक्स रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट' नाम से एक नई लेबोरेट्री बनाई है। दो प्रयोगशालाओं का विलय कर बनाई गई नई लैब सरकारी सूत्रों ने एएनआई को बताया कि नई लैब लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक चीन के साथ लगी सीमा और हिमस्खलन पर शोध में ध्यान केंद्रित करेगी। सरकार की ओर से बनाई गई नई लैब में जिन दो प्रयोगशालाओं का विलय किया गया वो हैं- मनाली मुख्यालय का बर्फ और हिमस्खलन अध्ययन प्रतिष्ठान (एसएएसई) और दूसरा दिल्ली स्थित रक्षा भूभाग अनुसंधान प्रयोगशाला। इन दोनों प्रयोगशालाओं का विलय कर एक लैब बनाना डीआरडीओ में बड़े पैमाने पर होने वाले सुधारों की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है। इसे भी पढ़ें:- SASE और DTRL लैब का हुआ विलय डीआरडीओ के प्रमुख डॉ. जी. सतीश रेड्डी

Farmers Protest: दिल्ली के एंट्री पॉइंट बंद करने की किसानों की धमकी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

नई दिल्ली कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश के रास्ते जाम किए जाने की चेतावनी के एक दिन बाद सोमवार को शहर पुलिस ने पड़ोसी राज्यों हरियाणा और उत्तर प्रदेश से सटी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। बुराड़ी मैदान में एकत्र होने के बाद बातचीत की केन्द्र की पेशकश ठुकरा कर प्रदर्शन कर रहे किसान फिलहाल टिकरी, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर पर जमे हुए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने विभिन्न बॉर्डर प्वांइट पर अपनी मौजूदगी बढ़ा ली है। अधिकतम संख्या में तैनाती की गई है।'' दिल्ली के पुलिस आयुक्त एस. एन. श्रीवास्तव ने सिंघू बॉर्डर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। आयुक्त ने कहा, ''उन्हें (किसानों) पेशकश की गई है और सड़क के बजाए बुराड़ी मैदान में उनके लिए प्रबंध किया गया है। सड़क पर यातायात की समस्या पैदा हो रही है। वहां पीने का पानी, शौचालय कुछ नहीं है, जबकि बुराड़ी मैदान में बेहतर प्रबंध है।' 'हमारी मांगों पर तोल-मोल नहीं होगा' सिंघू बॉर्डर पर सोमवार को संवाददाता सम्मेलन

Love Jihad पर सीएम शिवराज का MP की जनता को संदेश- प्यार की आड़ में धर्मांतरण नहीं चलेगा

भोपाल। : () ने सोमवार प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश में एक बार फिर लव जिहाद को लेकर उनकी सरकार के सख्त रवैये को दोहराया। सीएम ने कहा है कि कुछ लोग बहला-फुसला कर शादी कर लेते हैं। बाद में धर्मांतरण का कुचक्र रचा जाता है। प्रेम की आड़ में ऐसी करतूत नहीं चलेगी। सीएम ने प्रदेश को लोगों को वैक्सीन आने तक कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की अपील करने के साथ कृषि बिल पर केंद्र सरकार के साथ मजबूती से खड़े रहने का ऐलान भी किया। सीएम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण उनकी सरकार का लक्ष्य है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार लव जिहाद ( ) के खिलाफ जल्द ही कानून लाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी () ने किसानों के हित में संसद में तीन कानून बनाए हैं। इन कानूनों के अंतर्गत MSP की व्यवस्था जारी रहेगी। मंडियां भी समाप्त नहीं होंगी। उनकी सरकार पूरी ताकत से किसानों का हित साधने वाले इन कानूनों के साथ () खड़ी है। सीएम ने प्रदेश के किसानों को आश्वस्त किया कि धान की खरीदी लगातार जारी रहेगी। उनकी सरकार ने किसानों के हित में कई कदम उठाए हैं। गेहूं के दाने-दाने की खरीदी की गई, फिर ज्वार, बाजरे और अ

शेहला रशीद के पिता का DGP को खत, 'बेटी ऐंटी-नैशनल, 3 करोड़ रुपये लिए, मेरी जान को खतरा'

गोविंद चौहान, श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में सोमवार को जो मामला सामने आया उसके बाद राजनीतिक दलों में भी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। दरअसल, जेएनयू की पूर्व छात्रा पर उसके पिता ने देशद्रोह और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है। इसके लिए उन्होंने पुलिस महानिदेशक को एक पत्र लिखकर अपनी जान का खतरा होने की बात भी कही है। शेहला के पिता ने कहा कि उन्हें सुरक्षा दी जाए। इसके अलावा संबंधित पुलिस थाने को भी इसके बारे में सूचना दी ताकि उन्हें कोई नुकसान न पहुंचा सके। दूसरी तरफ शेहला ने पिता के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। अब्दुल रशीद शौरा ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उन्हें अपनी ही बेटी से जान का खतरा है। अब्दुल रशीद ने बताया कि उनकी बेटी देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल है। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी जुबैदा शौर, बड़ी बेटी आसमा रशीद और एक पुलिसकर्मी साकिब अहमद भी उसके साथ है। उन्होंने कहा कि साकिब को पीएसओ बताया जाता है। बयान जारी कर शेहला ने कहा... शेहला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि परिवार में ऐसा नहीं होता, जैसा मेरे पिता ने किया है। उन्होंने मेरे

इस दिन यूपी के 60 हजार गांवों में पार्टी का झंडा फहराएगी कांग्रेस, जानिए क्या है वजह

लखनऊ 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के स्थापना () दिवस के मौके पर कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी () ने खास अपील की है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रदेश के 60,000 गांवों में पार्टी का झंडा फहराने के लिए दृढ़ संकल्प किया है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (UP Congress) करीब 30 साल से सत्ता से बाहर है। ऐसे में पार्टी को पुनर्जीवित करने के लिए आलाकमान ने प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। प्रियंका गांधी की अपील- हर शहर और गांव में फहराया जाए पार्टी का झंडा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने टीओआई से बात करते हुए कहा कि पार्टी की राज्य कार्यकारिणी, जिला, नगर समितियों, ब्लॉक स्तरीय निकायों और न्याय पंचायतों का गठन किया गया है। इसके बाद कांग्रेस नेतृत्व अब राज्य की 60 हजार ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तरीय समितियों का गठन कर रहा है। जब 28 दिसंबर को कांग्रेस अपना स्थापना दिवस मनाए तो प्रियंका गांधी चाहती हैं कि राज्य के हर शहर और गांव में पार्टी का झंडा फहराया जाए। इसे भी पढ़ें:- यूपी में कांग्रेस की जमीन मजबूत करने की कवायद इसके अलावा, प्रियंका गांधी के सहयोगी संदी

FOX BIZ NEWS: Parler CEO: Market can 'solve' Facebook, Twitter antitrust problem

Parler CEO: Market can 'solve' Facebook, Twitter antitrust problem John Matze joins 'The Evening Edit' to discuss competition between social media giants. via FOX BUSINESS NEWS https://ift.tt/3ml2oAm

मोहम्मद आमिर से भिड़े नवीन उल हक, शाहिद अफरीदी ने कुछ यूं लगा दी क्लास- VIDEO

कैंडी टस्कर्स (Kandy Tuskers) और गाल ग्लैडिएटर्स (Galle Gladiators) के बीच हुए एक मैच में मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) और नवीन उल के बीच कुछ गरमागरमी हो गई. मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) गुस्से में नजर आए और उन्होंने नवीन उल (Naveen Ul Haq) से इस बारे में पूछा. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/37pLMRB

पिता को याद कर इमोशनल हुए ब्रायन लारा, लिखा- दिल छू लेने वाला पोस्ट

वेस्टइंडीज के लीजेंडरी क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपने जिंदगी से जुड़े खास पलों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. 2 मई, 1969 को त्रिनिदाद में पैदा हुए लारा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 1990 में की थी. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/36mo7Cw

पिता को याद कर इमोशनल हुए ब्रायन लारा, लिखा- दिल छू लेने वाला पोस्ट

वेस्टइंडीज के लीजेंडरी क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपने जिंदगी से जुड़े खास पलों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. 2 मई, 1969 को त्रिनिदाद में पैदा हुए लारा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 1990 में की थी. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/36mo7Cw

FOX BIZ NEWS: Musk says another SpaceX test flight set for Wed

Musk says another SpaceX test flight set for Wed SpaceX may launch its next test flight of a prototype of its Mars rocketship this week, founder and chief executive Elon Musk said on Twitter Sunday. via FOX BUSINESS NEWS https://ift.tt/3o9bG2X

जसप्रीत बुमराह को आया गुस्सा, फील्डिंग मार्कर को लात मारी!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाजी औसत रही है और अब खराब प्रदर्शन का असर उनपर दिखाई दे रहा है. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/36mpm4s

'ताहिर ने मुझे झूठ बोलकर किया गर्भवती, बोला- लव जिहाद से मिलता है सवाब'

बरेली उत्तर प्रदेश के बरेली में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। यहां पर ताहिर हुसैन नाम के एक शख्स ने कुनाल शर्मा बनकर हिन्दू लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाकर मंदिर में शादी की और गर्भवती किया। शादी करने की बात पर ताहिर ने कहा कि उसके धर्म में लव जिहाद होता है शादी नहीं। लड़की की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस ने ताहिर को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने बताया कि वह इज्जतनगर में प्राइवेट नौकरी करती थी। पिछले साल नवंबर में उसकी मुलाकात ताहिर से हुई। ताहिर ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और उससे शादी का वादा किया। ताहिर ने खुद को हिंदू बताते हुए मंदिर में उसकी मांग भरकर शादी कर ली। उसके बाद ताहिर ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पेट में और प्राइवेट पार्ट में लात मारने का आरोप युवती ने बताया कि वह उसके साथ पत्नी की तरह रहने लगी। इसी दौरान वह गर्भवती हुई। उसने ताहिर से कहा कि अब उनका बच्चा होने वाला है इसलिए वह शादी को सार्वजनिक करे और शादी का पंजीकरण कराए। आरोपी टाल-मटोल करता रहा। युवती का आरोप है कि उसने ताहिर के घरवालों से कहा तो उन लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। उसके प

किसान आंदोलन पर बैकफुट पर सरकार, केंद्रीय मंत्रियों का ट्वीट- MSP जारी रहेगी

नई दिल्ली कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन (Farmers Protest News) को देखते हुए अब सरकार बैकफुट पर आ गई है। दिल्ली सीमा के करीब जमे किसानों ने गृह मंत्री अमित शाह की बातचीत की मांग को ठुकराते हुए दिल्ली घेरने का ऐलान कर दिया है। इस बीच, कई केंद्रीय मंत्रियों ने आज ट्वीट कर कृषि कानून पर सरकार का पक्ष रखा है। बता दें कि हजारों की संख्या में किसान दिल्ली सीमा पर डटे हुए हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि वे सशर्त बातचीत स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि वे राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले सभी पांच प्रवेश मार्गों को बंद कर देंगे। किसानों के तेवर देखते हुए अब सरकार कृषि कानून पर सफाई देने लगी है। केंद्रीय कानून मंत्री (Ravishankar Prasad) ने ट्वीट कर कहा कि नए कृषि कानून में मंडियां खत्म नहीं हो रही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'नए कृषि कानून APMC मंडियों को समाप्त नहीं करते हैं। मंडिया पहले की तरह ही चलती रहेंगी। नए कानून ने किसानों को अपनी फसल कहीं भी बेचने की आजादी दी है। जो भी किसानों को सबसे अच्छा दाम देगा वो फसल खरीद पायेगा चाहे वो मंडी में हो या मंडी के बाहर।' प

INDvAUS: मैक्सवेल की बैटिंग देख KXIP के कोच ने किया ट्वीट, बोले- गुनाह है यह

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में वसीम जाफर ने एक और मजेदार बॉलीवुड मीम शेयर कर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को ट्रोल किया. इस बॉलीवुड मीम के जरिये जाफर ने आईपीएल में फ्लॉप रहे मैक्सवेल की टांग खिंचाई की है. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3llryxp

शर्मनाक हार के बाद कोहली पर भड़के गंभीर, कहा- कप्‍तानी समझ नहीं आती

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्‍तानी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी कप्‍तानी न तो उन्‍हें समझ आती है और न ही समझा सकते हैं . from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2KJ8LiW

VIDEO: IPL के एक मैच में भी नहीं मिला मौका, अब 55 गेंदों पर ठोक दिए 20 छक्के

IPL के 2019 के ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्रिस लिन (Chris Lynn) को टीम से हटा दिया था. बाद में उन्हें मुंबई की टीम ने खरीदा था. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3qdpF9W

INDvsAUS: कोहली ने तेंदुलकर को पछाड़ा, बने सबसे तेज 22000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी

इस मैच में हार के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी गंवा दी है, बावजूद इसके विराट कोहली की रिकॉर्ड बुक में एक और उपलब्धि जुड़ गई है. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3qfwveM

बतौर बल्‍लेबाज खेल सकते हैं स्‍टोइनिस, जानें क्‍यों नहीं कर पाएंगे गेंदबाजी?

मार्कस स्‍टोइनिस ( Marcus Stoinis) भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी अपना ओवर पूरा नहीं फेंक पाए थे. इसके बाद ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने उनका ओवर पूरा किया था. दूसरे वनडे में वह टीम से बाहर गए थे from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3lh7QmF

चोटिल वॉर्नर के सीरीज से बाहर होने पर बोले राहुल- हमारी टीम के लिए अच्‍छा होगा

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान डेविड वॉर्नर (David Warner) चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्‍हें हॉस्पिटल ले जाया गया था. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/37jMUq3

IND Vs AUS: IPL के ज़ीरो, ऑस्ट्रेलिया में बने हीरो! शतक, विकेट और चौके-छक्के की कर दी बारिश

IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी इस बार आईपीएल में फ्लॉप साबित हुए थे. लेकिन भारत के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज़ में ये सारे क्रिकेटर स्टार बन गए हैं. (फोटो- AP) from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3mnpVk3

INDvsAUS: विराट कोहली ने धोनी को छोड़ा पीछे, कप्तानों के इस खास क्लब में हुए शामिल

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से 0-2 से यह सीरीज गंवा दी है, लेकिन विराट कोहली बतौर कप्तान एक खास लिस्ट में शामिल हो गए. इस खास लिस्ट में शामिल होते हुए उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/39xsehb

IND vs AUS: करियर में तीसरी बार शतकों के सूखे से गुजर रहे विराट कोहली

विराट कोहली पिछली 24 पारियों में एक भी इंटनेशनल शतक नहीं जड़ पाए हैं. उन्होंने इन 24 मैचों में 39.95 की औसत से कुल मिलाकर 839 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने सात अर्धशतक जड़े, लेकिन एक बार भी 100 का आंकड़ा नहीं छू पाया. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2VdF0J8

स्मृति, योगी, नड्डा, शाह...आखिर ओवैसी के गढ़ में BJP को इतनी उम्मीद क्यों दिख रही?

हैदराबाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए आखिरी दिन का चुनाव प्रचार रविवार को खत्म हो गया। अब यहां 1 दिसंबर को मतदान होगा। निकाय चुनाव में बीजेपी की आक्रामकता ने लोगों को हैरान किया है। हैदराबाद निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव का रूप देते हुए बीजेपी ने यहां पूरी ताकत झोंक दी है। इन चुनावों के जरिए हैदराबाद में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए पार्टी के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुटे रहे। हालांकि बीजेपी नेताओं को इस बात का आभास भी है कि टीआरएस और ओवैसी के गढ़ में पैठ जमाना उतना भी आसान काम नहीं। 2016 के चुनाव में बीजेपी को गठबंधन में यहां सत्तारूढ़ दल टीआरएस के 99 और ओवैसी की एआईएमआईएम के 44 सीटों के मुकाबले महज 5 सीटों पर ही जीत मिली थी। बीजेपी नेता भले ही जनसभाओं में यह दावा कर रहे हों कि शहर में अगला मेयर भगवा दल से होगा लेकिन पार्टी के सूत्रों का कहना है कि वे इस बात से अवगत हैं कि निकाय चुनाव में बहुमत हासिल करना आसान नहीं होगा। पढ़ें: बीजेपी को त्रिपुरा जैसी जीत की उम्मीद नहीं एक नेता ने कहा, 'हम वास्तविक रूप स यहां उस तरह विस्तार की उम्मीद नहीं कर सकते जैसा प्रधानमंत्र

UP में 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून, जानें किस राज्य में क्या प्रवाधान

अंतरधार्मिक विवाह करने वाले प्रेमी जोड़ों को दो महीने पहले डीएम को सूचना देनी होगी। इस सूचना पर डीएम पड़ताल करेगा कि विवाह के लिए किसी तरह का दबाव तो नहीं बनाया जा रहा है। अगर पड़ताल में पता चला कि सिर्फ धर्म परिवर्तन के मकसद से शादी किया जा रहा है तो उसे अमान्य करार दे दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में 'लव जिहाद' के खिलाफ लाए गए कानून के तहत पहली प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जा चुकी है। कानून के तहत जो कोई धर्म परिवर्तन करना चाहता/चाहती है, उसे दो महीने पहले डीएम को नोटिस देना होगा। इस नोटिस पर पुलिस जांच-पड़ताल करेगी कि कहीं यह धर्म परिवर्तन जबर्दस्ती, धोखे से या लालच में तो नहीं करवाया जा रहा है। जांच में ऐसी शिकायत नहीं मिलने पर प्रशासन धर्म परिवर्तन की अनुमति देगा। फिर धर्म परिवर्तन होने के बाद इसकी जानकारी प्रशासन को देनी होगी। अंतरधार्मिक विवाह करने वाले प्रेमी जोड़ों को दो महीने पहले डीएम को सूचना देनी होगी। इस सूचना पर डीएम पड़ताल करेगा कि विवाह के लिए किसी तरह का दबाव तो नहीं बनाया जा रहा है। अगर पड़ताल में पता चला कि सिर्फ धर्म परिवर्तन के मकसद से शादी किया जा रहा है तो