Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

125 मैच खेलने वाला खिलाड़ी बना ऑस्ट्रेलिया का नया चीफ सेलेक्टर, टी20 विश्व कप के लिए टीम चुनेगा

इस साल अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होने वाले विश्व कप (T20 World Cup 2021) से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बड़ा बदलाव हुआ है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) का चीफ सेलेक्टर बदल गया है. अब ट्रेवर होन्स (Trevor Hohns) की जगह जॉर्ज बेली (George Bailey) ऑस्ट्रेलियाई टीम को चुनने वाली सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन होंगे. बेली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 125 मैच खेले हैं. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3xewvxV

कश्‍मीर प्रीमियर लीग: BCCI पर आरोप लगाकर घिरे शाहिद अफरीदी, Fans ने कहा- सुधर जाओ

Kashmir Premier League: पाकिस्तान के पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान शाहिद अफरीदी (shahid afridi) ने कश्‍मीर प्रीमियर लीग को लेकर बीसीसीआई (bcci) पर क्रिकेट और राजनीति को मिलाने का आरोप लगाया है from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2WLSQ9T

भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली गेंद फेंकी और 5 विकेट लिए, लेकिन पाकिस्तान के भी पहले क्रिकेटर बने!

Mohammad Nisar Birthday: भारत ने 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट इतिहास का पहला मैच (IND vs ENG Debut Test) खेला था. इस मुकाबले में मोहम्मद निसार( Mohammad Nisar) ने भी डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली गेंद डाली और पांच विकेट झटकने वाले गेंदबाज भी बने. आज उनका जन्मदिन है. वो भारत के लिए सिर्फ 6 टेस्ट ही खेल पाए. लेकिन अपनी रफ्तार से उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाजों की नींद हराम कर दी. 1947 में देश के बंटवारे के बाद वो पाकिस्तान चले और पीसीबी (PCB) के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3j1WyDq

Cricket Matches Today: वेस्‍टइंडीज और पाकिस्‍तान के बीच तीसरा टी20 मैच, जानें आज के मैचों का शेड्यूल

Cricket Matches today: जानें देश और दुनिया में आज कौन सा मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3fkxeaK

सेक्शुअल एक्ट, इरॉटिक मैटेरियल... पोर्नोग्रफी मामले में क्या कहता है कानून?

पोर्नोग्रफी मामले में क्या कहता है कानून from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3lfDPXZ

WI vs PAK: निकोलस पूरन की तूफानी पारी गई बेकार, हफीज-बाबर आजम के दम पर जीता पाकिस्तान

West Indies vs Pakistan, 2nd T20I: पाकिस्तान ने दूसरे टी20 में रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 7 रन से हरा दिया. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की तूफानी पारी पर भारी पड़ी मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) की किफायती गेंदबाजी. बाबर आजम (Babar azam) ने ठोका अर्धशतक. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2WI5HK7

Top 10 Sports News : टोक्यो में सिंधु ने तोड़ी गोल्ड की उम्मीद, बट्ट ने सैमसन को बताया आलसी बल्लेबाज

स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के सेमीफाइनल में हारकर गोल्ड की रेस से बाहर हो गईं. श्रीलंका दौरे पर खास प्रदर्शन नहीं करने वाले भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने कड़ी आलोचना की है और उन्हें एक आलसी बल्लेबाज बताया. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2V9X6PR

ऋषभ पंत बोले, खुशी है कि अपनी गलतियों से सबक सीखे और मौकों का फायदा उठाया

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने की तैयारी कर रहे हैं. वह हाल में कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. उन्होंने कहा कि अपने छोटे अंतरराष्ट्रीय करियर में अभी तक काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3fiPMIr

तमिलनाडु के सीरो सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा, 66% आबादी में मिली कोविड एंटीबॉडी

चेन्नै तमिलनाडु में जुलाई में तीसरे क्रॉस सेक्शनल सीरो सर्वे () में 26 हजार से अधिक लिए गए सैंपलों से पता चलता है कि कम से कम 66.2 फीसदी आबादी में कोविड की एंटीबॉडी डिवेलप हो गई है। इसी वायरस के कारण कोविड-19 होता है। 26,610 नमूनों में से 17,624 में कोविड के खिलाफ आईजीजी (इम्यूनोग्लोबुलिन जी) प्रतिरोधी क्षमता विकसित हुई है। राज्य में सीरो इंटेंसिटी जहां 66.2 फीसदी रही, वहीं सबसे ज्यादा सीरो पॉजिटिविटी विरुधुनगर जिले में 84 फीसदी थी। जबकि पश्चिम तमिलनाडु के इरोड में सबसे कम 37 फीसदी रही। राज्य के 888 क्लस्टर में जन स्वास्थ्य और एहतियाती चिकित्सा निदेशालय की तरफ से कराए गए सीरो सर्वे में यह जानकारी सामने आई। अक्टूबर 2020 में सीरो पॉजिटिविटी रेट 31 पर्सेंट थी इसे शनिवार को राज्य के चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्री सुब्रमण्यन ने प्रधान स्वास्थ्य सचिव डॉ. जे. राधाकृष्णन और जन स्वास्थ्य और एहतियाती चिकित्सा निदेशक डॉ. टी. एस. सेल्वाविनयांगम की मौजूदगी में जारी किया। पहले कराए गए सीरो सर्वे में अक्टूबर/नवंबर 2020 में सीरो पॉजिटिविटी रेट 31 फीसदी थी जबकि अप्रैल 2021 में दूसरे सर्वेक्षण में

FOX BIZ NEWS: Cybercriminals up their game as ‘cracking’ drives big rise in hacking tool downloads

Cybercriminals up their game as ‘cracking’ drives big rise in hacking tool downloads The widespread availability of hacking tools in the cybercrime ecosystem is being driven by widespread malware piracy or "cracking", allowing anyone to use tools without paying, HP Wolf Security said in a new report. via FOX BUSINESS NEWS https://ift.tt/3zVpl3v

कश्‍मीर प्रीमियर लीग को लेकर हर्शल गिब्‍स का बड़ा बयान, कहा- बीसीसीआई बना रहा है दबाव

पाकिस्‍तान अगले महीने कश्‍मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) के पहले सीजन का आयोजन करेगा. इस लीग में 6 टीमें हिस्‍सा लेंगी और हर टीम में पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर के 5 क्रिकेटर होने जरूरी है. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3fi4qjo

झारखंड में रफ्तार का कहर : पुल से नीचे गिरी कार, तीन की मौत

रवि सिन्हा, जामताड़ा झारखंड के जामताड़ा में एक अनियंत्रित कार पुल से नीचे नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा नारायणपुर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात में हुआ। बताया जा रहा कि कार सवार लोग रांची से भागलपुर जा रहे थे। रांची से भागलपुर जा रहे थे, तभी कार हुई हादसे का शिकार जानकारी के अनुसार, चार लोग कार में रांची से भागलपुर के लिए निकले थे। इसी दौरान नारायणपुर थाना इलाके के कर्माटांड-नारायणपुर मुख्य मार्ग के पास लोहारंग पुल के पास यह हादसा हुआ। बताया गया कि लोहारंग पुल के समीप घुमावदार मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और पुल के नीच जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक शख्स पानी के तेज बहाव में बह गया। हादसे में तीन लोगों की मौत, एक का चल रहा अस्पताल में इलाज हादसे के बाद वहां से गुजर रही एक बारात में जा रही गाड़ी के लोगों ने तुरंत ही नारायणपुर थाने को दुर्घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों के शव को निकाल लिया। वहीं एक व्यक्त

इंग्‍लैंड टेस्‍ट टीम में 2 साल बाद हुई इस ऑलराउंडर की वापसी, स्‍टोक्‍स के ब्रेक लेने पर मिला मौका

बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) ने मेंटल हेल्‍थ को ध्‍यान में रखते हुए भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज शुरू होने से पहले क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3zWWoo2

PAK vs WI: पाकिस्तान का 110 किलो वजनी बल्लेबाज सिर में गेंद लगने के बाद अस्पताल पहुंचा, दूसरे और तीसरे टी20 से बाहर

PAK vs WI: पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 से बाहर हो गए हैं. उन्हें एक दिन पहले टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान सिर में गेंद लग गई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. दोनों देशों के बीच दूसरा टी20 आज खेला जाएगा. आजम पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोइन खान (Moin Khan) के बेटे हैं. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3zTyoBV

IND vs ENG: नॉटिंघम में टीम इंडिया का प्रदर्शन इंग्लैंड को कर देगा परेशान, पहला टेस्ट इसी मैदान पर 4 से

India vs England Test Series: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला (IND vs ENG) नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाना है. 2018 में खेली गई अंतिम पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 1-4 से बड़ी हार मिली थी. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3rM64ik

Ashes Series: इंग्लिश खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे का कर सकते हैं बहिष्कार! बड़ी वजह आई सामने

Ashes Series: इंग्लैंड टीम को दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. पांच मैचों की सीरीज (Ashes Series) का पहला टेस्ट 8 दिसंबर से होना है. लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल के कारण सीरीज को लेकर संशय है. ऑस्ट्रेलिया में अभी कोरोना के कारण कड़े नियम लागू हैं. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3j9aOdI

कुछ देशों की सरकारें नहीं कर पाएंगी पेगासस का इस्तेमाल, इस्राइल के दबाव के बाद NSO ने उठाया कदम

एनबीटी न्यूजडेस्क स्पाईवेयर पेगासस बनाने वाली कंपनी एनएसओ ग्रुप को लेकर बड़ी खबर आ रही है। इस्राइल की साइबर सिक्योरिटी फर्म एनएसओ ने दुनिया भर की सरकारों को पेगासस स्पायवेयर बेचने पर रोक लगा दी है। ये जानकारी अमेरिकी मीडिया कंपनी एनपीआर को एनएसओ ग्रुप के ही एक कर्मचारी ने दी है। हालांकि कंपनी के कर्मचारी ने यह जानकारी नहीं दी है कि किन सरकारों को कंपनी ने यह स्पायवेयर बेचा है और किन पर यह रोक लगाई गई है। कंपनी की ओर से यह फैसला इजरायल की अथॉरिटीज की ओर से एनएसओ के दफ्तर पर जांच के लिए पहुंचने के एक दिन बाद लिया गया है। स्पाइवेयर के गलत इस्तेमाल के बाद पेगासस की बिक्री बंद एनपीआर की रिपोर्ट के मुताबिक एनएसओ ने कहा है उसने स्पाइवेयर के गलत इस्तेमाल के बाद पेगासस की बिक्री बंद कर दी है। कंपनी ने एक कर्मचारी ने नाम ना बताने की शर्त पर यह जानकारी दी है। एनएसओ कंपनी का कहना है कि वह इससे पहले भी कुछ देशों की एजेंसियों को पेगासस का गलत इस्तेमाल करने पर सेवाएं देने से रोक चुका है। इसमें 5 सरकारी एजेंसियां शामिल हैं। क्लाइंट लिस्ट में 40 देशों के 60 कस्टमर वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुस

FOX BIZ NEWS: How big tech companies are responding to the market

How big tech companies are responding to the market Barron's Roundtable associate editor Eric Savitz joins 'Barron's Roundtable' to discuss: 'they are throwing money at the cloud' via FOX BUSINESS NEWS https://ift.tt/3xdfhkM

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को बताया टीम इंडिया का 'बादशाह', शेयर की खास तस्वीर

IND vs ENG: टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की एक फोटो शेयर की है और उन्‍होंने युवा क्रिकेटर की तुलना रैपर बादशाह से की है. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2VfPKKl

'जिनको कोरोना नहीं हुआ, वही हैं निशाने पर, 40 करोड़ लोगों पर अभी खतरा मंडरा रहा'

नई दिल्ली पिछले दिनों आईसीएमआर का सीरो सर्वे आया, जिससे पता लगा कि भारत की 68 फीसदी आबादी कोविड से संक्रमित हो चुकी है और तकरीबन 40 करोड़ लोगों पर अभी खतरा मंडरा रहा है। इस बीच वैक्सीन को लेकर भी लोगों की दुविधा देखने को मिल रही है। ऐसे तमाम मसलों पर आईसीएमआर के महामारी विज्ञान और संक्रामक रोग विभाग के हेड डॉ. समीरन पांडा से राहुल पाण्डेय ने बात की। हालिया सीरो सर्वे में 68 फीसदी आबादी के कोविड संक्रमित होने की बात कही गई है। इससे तीसरी लहर को लेकर क्या मतलब निकाला जाए? क्या वह दूसरी लहर से कम खतरनाक होगी? 68 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी मिलने का मतलब है कि सौ आदमी में से 68 को इन्फेक्शन हो चुका है, इसलिए एंटीबॉडी तैयार हुई। ऐसा भी हो सकता है कि उस 68 फीसदी में कुछ लोगों ने वैक्सीन ले रखी हो, इस वजह से एंटीबॉडी तैयार हुई। बाकी रह गए 32 प्रतिशत, तो इस 32 प्रतिशत में एंटीबॉडी नहीं आई है। इनमें लड़ने की क्षमता पैदा नहीं हुई है, क्योंकि इनको संक्रमण नहीं हुआ है और वैक्सीन भी नहीं लगी है। इन पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। इनकी पहचान का कोई तरीका है कि ये 32 फीसदी लोग कौन हो सकते हैं? य

क्या खूब क्रिकेट पर भी लिखते थे प्रेमचंद्र, महाराजाओं का कप्तान बनना था नापसंद

Birthday Premchandra : हिन्दी के महान साहित्यकार प्रेमचंद्र (Indian Famous Writer Premchandra) का आज जन्मदिन है. वह 31 जुलाई 1880 वाराणसी (Varanasi) के लम्ही (Lamhi) गांव में पैदा हुए थे. एक कहानीकार के तौर पर उनकी रचनाएं हमेशा के लिए अजर अमर हो गईं. वो क्रिकेट के भी दीवाने थे. क्रिकेट के मैचों पर भी उन्होंने अपनी लेखनी बखूबी चलाई. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3ja1Soo

'अब बदलेगा भारत, बनेगा नवभारत' क्योंकि कल से आ रहा है टाइम्स नाउ नवभारत

नई दिल्ली क्या आप उस हिंदी न्यूज चैनल की तलाश में हैं, जिसमें शोर नहीं हो, सिर्फ पैनी पत्रकारिता हो, संतुलित विश्लेषण और भरोसेमंद खबरें हों। घिसे-पिटे समाचार फॉर्मेट से बिलकुल अलग आम बातचीत की शैली में कार्यक्रमों और खबरों को दिखाया जाए। तो तैयार हो जाएं, 'टाइम्स नेटवर्क' के हिंदी समाचार चैनल '' का एचडी प्रसारण रविवार यानी 1 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। लोगों से जुड़े मुद्दों पर होगा फोकस 'टाइम्स नाउ नवभारत' ऐसे मुद्दों पर फोकस करेगा, जो सीधे लोगों को प्रभावित करते हैं। चैनल का वादा है कि उसकी शानदार विजुअल और साउंड क्वालिटी की बदौलत दर्शकों को समाचार देखने का एक बेहतरीन अनुभव हासिल होगा। चैनल की टैगलाइन 'अब बदलेगा भारत, बनेगा नवभारत' होगी जिसे गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा है। चैनल की कमान प्रधान संपादक के रूप में वरिष्ठ पत्रकार नाविका कुमार के हाथ में होगी। टाइम्स नेटवर्क के एमडी और सीईओ एमके आनंद ने कहा कि खबरों में समाज को बदलने और उसे बेहतर बनाने की शक्ति होती है। हमने टाइम्स नाउ के साथ इंग्लिश न्यूज की दुनिया में एक खास मुकाम बनाया है। अब टाइम्स न

ब्लॉगः इन्फेक्शन से बचने को प्लेन बुक कर जा रहे विदेश, हवाई सफर में पर्सनल क्यों हो गए ये लोग?

अगर कोई दिल्ली या मुंबई से दुबई जाने के लिए प्राइवेट प्लेन बुक करता है तो उसे 37 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं। मुंबई-लंदन-मुंबई के लिए यह खर्च 40 लाख और बेंगलुरु-सिंगापुर-बेंगलुरु के लिए 45 लाख रुपये है from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3lenR08

Cricket Matches Today: वेस्‍टइंडीज और पाकिस्‍तान के बीच दूसरा टी20 मैच, जानें आज के मैचों का शेड्यूल

Cricket Matches today: जानें देश और दुनिया में आज कौन सा मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2VmMLQa

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले 3 टेस्ट में बनेंगे खूब रन, पूर्व भारतीय कप्तान ने बताई बड़ी वजह

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चार अगस्त से पांच टेस्ट की सीरीज (India vs England) की शुरुआत होने जा रही है. पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddin) ने इस सीरीज को लेकर ऐसी बात कही है, जिससे भारतीय बल्लेबाज जरूर खुश होंगे. उन्होंने कहा कि अगस्त का महीना इंग्लैंड में रन बनाने के लिए शानदार होता है. क्योंकि तब विकेट सूखा होता है. भारत-इंग्लैंड सीरीज के तीन टेस्ट अगस्त में ही खेले जाएंगे. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2VmMLj8

IPL 2021: RCB ने बनाया बड़ा प्लान, टीम इंडिया को परेशान करने वाले गेंदबाज को टीम में मिलेगी जगह!

IPL 2021: टी20 लीग आईपीएल 2021 के मौजूदा सीजन के बचे मुकाबले 19 सितंबर से होने हैं. 4 मई को कोरोना के केस आने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. आरसीबी (RCB) की टीम प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है. फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना है. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3lgF9cT

IND vs SL : भारत के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के लिए श्रीलंकाई टीम को 74 लाख रुपये का इनाम

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) की कार्यकारी समिति ने टीम के खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ की तारीफ की है और राष्ट्रीय टीम को 100,000 डॉलर (करीब 74 लाख रुपये) का इनाम देने की घोषणा की. दासुन शनाका (Dasun Shanaka) की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम ने पहली बार भारत को टी20 सीरीज में हराया. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2WDLkh8

इंग्लैंड के गेंदबाज जिम लेकर ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में झटके थे 19 विकेट

On this Day, 31 July : इंग्लैंड के गेंदबाज जिम लेकर (Jim Laker) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में कुल 19 विकेट लेकर इतिहास रचा था. यह मैच 26 जुलाई से शुरू हुआ था और लेकर ने दूसरी पारी के सभी 10 विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड ने इस मैच को पारी और 170 रन से जीता था. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3ff6hFq

FOX BIZ NEWS: Bezos’ Blue Origin rebuffed in its protest of moon lander contract

Bezos’ Blue Origin rebuffed in its protest of moon lander contract A federal agency upheld the decision to make Elon Musk’s SpaceX the sole winner of a contract to develop a lander for the National Aeronautics and Space Administration’s return to the moon, a setback to Jeff Bezos ’ space enterprise. via FOX BUSINESS NEWS https://ift.tt/3BZiLLm

TOP 10 Sports News: लवलीना ने किया पदक पक्का, श्रीलंका के 3 खिलाड़ियों पर बैन

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) से शुक्रवार को भारत के लिए बड़ी खुशखबरी आई. उसकी एक और महिला एथलीट ने ओलंपिक पदक पक्का कर लिया है. वहीं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने तीन खिलाड़ियों पर बैन (3 Sri Lankan Players ban) लगा दिया है. जानिए 30 जुलाई की 10 बड़ी खबरें. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3rRyS96

FOX BIZ NEWS: Elon Musk slams Apple app store fees

Elon Musk slams Apple app store fees Tesla CEO Elon Musk on Friday slammed Apple for the fees it charges companies to use its app store – a fee that he likened to a “global tax on the Internet.” via FOX BUSINESS NEWS https://ift.tt/3A7uxBF

मिजोरम CM का दावा- पहले असम पुलिस ने चलाई गोली, शांत‍ि से समाधान न‍िकालने की वकालत

नई द‍िल्‍ली असम और मिजोरम के बीच अंतरराज्यीय सीमा पर सुरक्षा बलों को तैनात किए जाने पर बयानबाजी भी शुरू हो गई है। मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरामथांगा की तरफ से कहा गया है क‍ि असम पुलिस ने पहले गोली चलाई थी। साथ ही सीएम ने दोनों राज्‍यों के बीच शांति से बातचीत के जरिए समाधान निकलने की बात कही है। उधर, असम के मुख्‍यमंत्री ने भी पलटवार क‍िया है। दरअसल असम और मिजोरम के बीच कुछ दिन पहले सीमा के निकट हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें छह पुलिसकर्मियों और एक आम निवासी की मौत हो गई थी। असम पुलिस ने मिजोरम से राज्यसभा के इकलौते सदस्य के. वनलालवेना को अंतराज्यीय सीमा पर हुई हिंसा की 'साजिश' में कथित संलिप्तता के बारे में पूछताछ के लिए एक अगस्त को बुलाया है। असम पुलिस ने यह भी कहा कि वह सोमवार को सीमा पर हुई हिंसा को लेकर कथित रूप से 'भड़काऊ' बयान देने के वाले वनलालवेना के खिलाफ 'कानूनी कार्रवाई' भी कर सकती है। उस हिंसा में पांच पुलिसकर्मियों और एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। द‍िल्‍ली में सांसद के घर पहुंची असम पुल‍िस आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दिल्ली आई असम पुलिस सीआईडी की एक टीम व

विराट-अनुष्का के साथ-साथ डरहम घूम रही बेटी वामिका, राहुल-आथिया भी आए नजर

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों इंग्लैंड में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका (Vamika) के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3j6363V

IND vs SL: युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम भी हुए पॉजिटिव, कुल 3 खिलाड़ी संक्रमित

India vs Sri lanka Series: टी20 सीरीज के अंतिम दो मैच में क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) सहित 9 खिलाड़ी नहीं खेल सके थे. इस कारण टीम को 1-2 से हार मिली. लेकिन पॉजिटिव केस के बढ़ने से बीसीसीआई (BCCI) की चिंता बढ़ गई होगी. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3fa9JkG

पेगासस जासूसी कांड की स्वतंत्र जांच की गुहार, सुनवाई को राजी हुआ सुप्रीम कोर्ट, अगले हफ्ते होगी बहस

नई दिल्ली कथित जासूसी कांड को लेकर दर्ज शिकायत पर सुनवाई करने को राजी हो गया है। संसद के मॉनसून सत्र शुरू होने से ठीक पहले देश की राजनीति में बवंडर खड़ा कर देनेवाले खुलासे की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांगें हो रही हैं। इस बीच सुनवाई के लिए सर्वोच्च अदालत की सहमति को मामले में बड़ा डेवलपमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। अब शीर्ष अदालत वरिष्ठ पत्रकार एन राम और शशि कुमार की जनहित याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट जज से जांच की मांग इस याचिका में रिटायर या सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज से पेगासस जसूसी केस की जांच की मांग की गई है। वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना के समक्ष जनहित याचिका का उल्लेख किया था। उन्होंने कहा था कि जहां तक नागरिक स्वतंत्रता का संबंध है, न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में भी पेगासस के व्यापक परिणाम सामने आ रहे हैं। उनकी दलील है कि यह मामला तत्कालिक राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित है, उसमें विपक्षी नेताओं, पत्रकारों और यहां तक कि न्यायपालिका की जसूसी हुई है जिसकी जांच जरूरी है। आलोचना को दबाने की क

IND vs SL: टीम इंडिया की हार के बाद भी शिखर धवन से फैंस खुश, बताया बड़े दिलवाला

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के खिलाड़ियों के बीच वनडे और टी20 सीरीज के दौरान काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिली. ऐसा ही कुछ आखिरी टी20 में हुआ. मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) श्रीलंकाई खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते नजर आए. फैंस धवन की इस सोच और दरियादिली के कायल हो गए. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3BOKo9E

फिर आए 44,230 कोरोना केस, लगातार तीसरे दिन नए मामलों में बढ़ोतरी, और 555 मौतें

नई दिल्ली देश में लगातार तीन दिनों से नए कोरोना केस में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार को देश में कोविड-19 के 44,230 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,15,72,344 हो गई। वहीं, 555 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,23,217 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार तीसरे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई। देश में अभी 4,05,155 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.28 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,315 बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.38 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 46,46,50,723 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 18,16,277 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.44 प्रतिशत है। वहीं, नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर 2.43 प्रतिशत है। देश में अभी तक

IND vs SL: राहुल द्रविड़ टी20 सीरीज हारने के बाद भी निराश नहीं, युवा खिलाड़ियों को दी नसीहत

IND vs SL T20 Series: श्रीलंका के हाथों टी20 सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि इससे नयी पीढ़ी के युवा भारतीय बल्लेबाजों ने सीखा कि सभी विकेट सपाट नहीं होती और उन्हें कम स्कोर वाली पिचों पर खेलने का हुनर सीखना होगा. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3BVAhjj

IND vs SL T20: भारतीय युवा बल्लेबाज फिरकी की धुन पर नाचे, श्रीलंकाई स्पिनर्स ने सीरीज में आधे से ज्यादा विकेट लिए

IND vs SL T20 Series: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) को मेजबान श्रीलंका ने तीन टी20 की सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी. पूरी सीरीज में भारत के युवा बल्लेबाज श्रीलंकाई स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए. अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सीरीज में भारत की तरफ से गिरे 18 में से 10 विकेट श्रीलंका के फिरकी गेंदबाजों ने लिए. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3fdCT2x

IND vs SL: क्रुणाल पंड्या को अभी श्रीलंका में ही रहना होगा, अन्य खिलाड़ी हुए रवाना  

India vs Sri lanka T20 series: टीम इंडिया (Team India) वनडे और टी20 सीरीज (IND vs SL) के बाद श्रीलंका से रवाना हो चुकी है. वनडे सीरीज में भारत को जीत मिली जबकि श्रीलंका की टीम टी20 सीरीज जीतने में सफल रही. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3xhL9o5

IND vs SL: हसारंगा पर आईपीएल टीमें लगा सकती हैं बड़ा दांव, करुणारत्ने भी रहेंगे निशाने पर

India vs Sri lanka T20 series: वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) ने टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक 7 विकेट लिए. अंतिम मैच (IND vs SL) में उन्होंने 4 विकेट लेकर टीम को सीरीज जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3j11yIK

IND vs SL: राहुल चाहर ने टी20 विश्व कप की टीम के लिए किया दावा मजबूत, खतरे में इस गेंदबाज की जगह!

IND vs SL: श्रीलंका ने भारत को आखिरी दो टी20 में हराकर तीन टी20 की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव (Krunal Pandya Corona Positive) होने के कारण 9 खिलाड़ी आखिरी दो टी20 नहीं खेल पाए. इसी वजह से टीम को दोनों मुकाबलों में नए खिलाड़ियों के साथ उतरना पड़ा. हालांकि, फिर भी कुछ खिलाड़ियों ने काफी प्रभावित किया. इसमें लेग स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) हैं. उन्होंने आखिरी टी20 में तीन विकेट लिए और अपने प्रदर्शन के दम पर टी20 विश्व कप की टीम के लिए दावा मजबूत किया है. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3zRvsWs

अब एक ही वक्त में अपनी पसंद के सब्जेक्ट अलग-अलग यूनिवर्सिटी से पढ़ पाएंगे, समझिए UGC का 'ABC'

नई दिल्ली स्टूडेंट्स अब अपनी डिग्री खुद डिजाइन कर सकेंगे, अपने पसंद के सब्जेक्ट पढ़कर। (यूजीसी) ने (ABC) तैयार कर लिया है, ताकि स्टूडेंट्स एक ही वक्त में अपने पसंद के सब्जेक्ट अलग-अलग यूनिवर्सिटी/कॉलेज से पढ़ सकें। इस क्रेडिट बैंक की सलाह नैशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) में दी गई है। इसके लागू होने के साथ पारंपरिक डिग्री यानी एक ही यूनिवर्सिटी/कॉलेज से तय सब्जेक्ट के साथ डिग्री का कॉन्सेप्ट बदलेगा और स्टूडेंट्स खुद अपना कोर्स पसंद के सब्जेक्ट के साथ या कोई स्पेशलाइजेशन के साथ पूरा कर सकेंगे या तय स्ट्रक्चर में अपने हिसाब से कुछ बदलाव कर सकेंगे। जिस तरह से फाइनेंशल काम के लिए बैंक होते हैं, उसी तरह एकैडमिक काम के लिए यह एकैडमिक बैंक फॉर क्रेडिट (ABC) होगा, जिसके कस्टमर स्टूडेंट्स होंगे। क्रेडिट वेरिफिकेशन, क्रेडिट ट्रांसफर, एकैडमिक अवॉर्ड समेत कई तरह की सर्विस इस बैंक से स्टूडेंट्स को मिलेगी। ABC एक ऑनलाइन स्टोर हाउस होगा, जिसमें हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूशन का एकैडमिक क्रेडिट डेटाबेस होगा। यूजीसी का कहना है कि नैशनल एकैडमिक डिपोजिटरी (NAD) के तहत यह बैंक काम करेगा। इसमें स्टूडेंट्स के एकैडम

IND vs SL 3rd T20 Highlights: टीम इंडिया की शर्मनाक हार, पहली बार श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज भी गंवाई

India vs Sri lanka T20 series: श्रीलंका ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ पहली बार टी20 सीरीज जीती. श्रीलंका ने तीसरा और अंतिम टी20 मैच 7 विकेट से जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. इससे पहले टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3iiiOtX

अगस्त-दिसंबर के बीच तीसरी लहर का दावा, पर मुश्किल है कोरोना का भविष्य बताना

अगस्त-दिसंबर के बीच तीसरी लहर का दावा, पर मुश्किल है कोरोना का भविष्य बताना from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3l924af

ऐसी बानी बोलिएः रोके ना रुकी भोजपुरी भासा के विकास

रोके ना रुकी भोजपुरी भासा के विकास from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2WCiH3R

IND vs SL: हसारंगा ने जन्मदिन पर टीम इंडिया को दी बड़ी ‘चोट’, 13 टीम के 455 गेंदबाज नहीं कर सके ऐसा

India vs Sri lanka T20 series: श्रीलंका ने तीसरा टी20 (IND vs SL) मैच जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. श्रीलंका ने मैच 7 विकेट से जीता. वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) ने शानदार प्रदर्शन किया. इससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3lafmDj

Top 10 Sports News : श्रीलंका से टी20 सीरीज हारा भारत, टोक्यो ओलंपिक से हारकर बाहर हुईं मैरीकॉम

श्रीलंका ने तीसरे टी20 में भारतीय टीम को हरा दिया और अपनी मेजबानी में तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. टोक्यो ओलंपिक में दिग्गज बॉक्सर मैरीकॉम (Mary Kom) को प्री-क्वार्टर फाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी और वह हार के साथ बाहर हो गईं. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2VjUlLw

FOX BIZ NEWS: Google bans ‘sugar daddy’ apps from Android store

Google bans ‘sugar daddy’ apps from Android store Google is banning “sugar daddy” apps from its app store, the company said Wednesday, in a move that brings the Android phone maker in line with competitor Apple. via FOX BUSINESS NEWS https://ift.tt/3rHFMxk

FOX BIZ NEWS: Facebook whistleblower turned down $64G severance package that would have bought her silence: report

Facebook whistleblower turned down $64G severance package that would have bought her silence: report Former Facebook data scientist turned whistleblower Sophie Zhang, who was fired from the social media giant last year, turned down a $64,000 severance package that would have bought her silence, according to a new report. via FOX BUSINESS NEWS https://ift.tt/3faBV6S

पेगासस विवाद: अरुंधति, रोमिला थापर समेत 500 हस्तियों ने CJI को लिखा खत

नई दिल्ली जासूसी मामले में देश भर के 500 से ज्यादा लोगों और समूहों ने के चीफ जस्टिस को लेटर लिखकर मामले में दखल देने की गुहार लगाई है। लेटर में कहा गया है कि पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल कर जर्नलिस्टों , विरोधी दल के नेताओं व अन्य के फोन के जरिए जासूसी की गई है। खत के जरिए तमाम सवाल उठाते हुए चीफ जस्टिस से गुहार लगाई गई है कि सुप्रीम कोर्ट मामले की जांच करे कि क्या किसी भारतीय संस्थान या कंपनी ने पेगागस की खरीद की थी? अगर ऐसा है तो फिर उसका पेमेंट कैसे किया गया? खत में यह भी जांच की मांग की गई है कि अगर पेगासस की खरीद हुई है तो किसकी जासूसी करनी है, यह कैसे तय हुआ। उस जानकारी से क्या फायदा हुआ है। इस तरह के टारगेट का जस्टिफिकेशन क्या है? जर्नलिस्ट, राजनेताओं, वकीलों, मानवाधिकार एक्टिविस्टों और सुप्रीम कोर्ट स्टाफ के निजता के उल्लंघन के मामले में कौन सी संवैधानिक अथॉरिटी निगरानी कर रहा है। लेटर में कहा गया है कि सिर्फ सुप्रीम कोर्ट पर लोगों का भरोसा है खासकर महिलाओं का भरोसा है। ऐसे में जो सवाल उठ रहे हैं, उसे सुप्रीम कोर्ट ही देख सकता है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखे लेटर में

'2024 में खेला नहीं, मोदी का मेला होगा...सदन में जो हंगामा करे, दो साल के लिए निलंबित करो'

नई दिल्ली रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (ए) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले अपने चुटीले अंदाज और बात को कविता के रूप में प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं। एक दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2024 में पूरे देश में 'खेला होबे' की बात की तो आठवले ने अपने अंदाज में पलटवार किया है। उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुआई में भले ही सभी विपक्षी दल एकजुट हो जाएं, लेकिन अगले लोकसभा चुनाव में कोई ‘खेला’ नहीं होगा क्योंकि उस चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही ‘मेला’ होगा। दरअसल, ममता बनर्जी इन दिनों दिल्ली में प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रही हैं। उनके इस दिल्ली दौरे को भाजपा विरोधी मोर्चे के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री आठवले ने दावा किया, ‘2024 में ‘खेला’ नहीं सत्ता के लिए मोदी का मेला होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में NDA की सरकार बनने से दुनिया की कोई ताक़त रोक नहीं सकती, चाह

एयरपोर्ट पर पूछा 'आप कौन हैं' ? पूर्व CM बोले, गांधी जैसा अपमानित महसूस कर रहा हूं

पणजी गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता लुइजिन्हो फलेरियो () को प्रदेश के लोग और कर्मचारी नहीं जानते! यह सुनने में भले ही अजीब लगे लेक‍िन पूर्व मुख्‍यमंत्री के साथ ऐसी ही घटना गोवा एअरपोर्ट पर हुई। इस बात का ज‍िक्र पूर्व मुख्‍यमंत्री ने गुरुवार को व‍िधानसभा में क‍िया। लुइजिन्हो फलेरियो ने अपने साथ हुई घटना को महात्मा गांधी के 1893 में दक्षिण अफ्रीकी ट्रेन से नस्लवादी निष्कासन से जोड़ा। कांग्रेस कार्यसमिति के पूर्व सदस्य फलेरियो ने राज्य के एकमात्र एयरपोर्ट पर गोवावासियों के गैर-रोजगार से संबंधित शून्यकाल प्रस्ताव को उठाते हुए इसकी तुलना की। फलेरियो ने कहा क‍ि दूसरे दिन लगभग दो या तीन साल बाद मैं एअरपोर्ट पर गया। मैं वीआईपी लाउंज में गया। वहां उन्होंने मुझसे पूछा कि आप कौन हैं? मैंने कहा (जवाब में), आप कहां से हैं? क्या आप गोवा से हैं? फलेरियो दो बार गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने कहा क‍ि माननीय सीएम, मुझे अपमानित महसूस नहीं हुआ क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी के साथ ऐसा हुआ था। लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि हमारे साथ और गोवा में ऐसा होगा। जब महात्‍मा गांधी

भले अल्पमत में हों, सच तो सच होता है... राहुल ने फिर किया राफेल में भ्रष्टाचार का दावा

नई दिल्ली कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक हालिया न्यूज रिपोर्ट के हवाले से फिर दावा किया है कि राफेल डील में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने डील में कथित तौर पर 'अंतरराष्ट्रीय स्तर के भ्रष्टाचार' से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट की हेडलाइन के स्क्रीन शॉट को महात्मा गांधी के एक कथन के साथ ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने लिखा कि सच तो सच होता है। एक फ्रेंच एनजीओ के हवाले से ऑनलाइन छपी न्यूज रिपोर्ट के स्क्रीन शॉट को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'राफेल डील में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है।' इसके साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी को उद्धृत करते हुए लिखा है, 'अगर आप सही हैं और आप इसे जानते हैं तो दिल की बात कहिए। भले ही आप अल्पमत में हों लेकिन सच तो सच होता है।' राहुल गांधी ने जिस वेबसाइट की न्यूज रिपोर्ट को शेयर किया है, उसका शीर्षक है- 'राफेल डील में अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार के सभी तत्व मौजूद, भारत के राष्ट्रीय हितों के भी खिलाफ- फ्रेंच एनजीओ' न्यूज रिपोर्ट में एक फ्रेंच एनजीओ 'शेरपा' के हवाले से की बात कही गई है। यह वही एनजीओ

सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट प्रॉजेक्ट को नियम के तहत मंजूरी, नोएडा अथॉरिटी की SC में दलील

नई दिल्ली में सुपरटेक के एमराल्ड कोर्ट प्रॉजेक्ट से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान नोएडा अथॉरिटी ने कहा कि प्रॉजेक्ट को नियम के तहत मंजूरी दी गई थी। साथ ही दलील दी कि प्रॉजेक्ट में किसी भी ग्रीन एरिया और ओपन स्पेस समेत किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया है। उनके अधिकारियों ने कोई नियम नहीं तोड़ा है। मौजूदा कानून के तहत प्रॉजेक्ट के प्लान को मंजूरी दी गई है। वहीं फ्लैट बॉयर्स की ओर से दलील दी गई है कि बिल्डर ग्रीन एरिया को नहीं बदल सकता है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुपरटेक लिमिटेड की अपील पर फाइनल सुनवाई शुरू हुई है। हाई कोर्ट ने 2014 के आदेश में नोएडा स्थित ट्विन टावर को तोड़ने और अथॉरिटी के अधिकारियों पर कार्रवाई का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर अपील के दौरान रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में फाइनल सुनवाई शुरू हुई है अगली सुनवाई तीन अगस्त को होगी। नोएडा अथॉरिटी की ओर से पेश वकील रवींद्र कुमार ने दलील पेश करते हुए कहा कि इस प्रॉजेक्ट में उनके अफसरों ने किसी भी बॉयलॉज की अनदेखी नहीं की है।

IND VS SL: टीम इंडिया के लिए बुरी 'खबर', एक और खिलाड़ी टी20 सीरीज से हो सकता है बाहर!

क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत के कुल 9 खिलाड़ी टी20 सीरीज (India vs Sri Lanka T20I Series) से बाहर हो गए. अब एक और खिलाड़ी टी20 सीरीज से बाहर हो सकता है. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3yb3HYI

India vs Sri Lanka Dream 11 Team Prediction: इन 11 खिलाड़ियों पर आप लगा सकते हैं दांव

Dream 11 Team Prediction India vs Sri Lanka 3rd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे मैच में किस खिलाड़ी पर लगाया जाए दांव और कौन है असली मैच विनर? यहां पढ़ें दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3l7HIhF

IND vs SL: भुवनेश्वर कुमार ने भी लगाया ‘अर्धशतक’, टी20 में भारत के तेज गेंदबाज अधिक सफल

India vs Sri lanka T20 Series: तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे हो गए हैं. दूसरे टी20 (IND vs SL) के दौरान उन्होंने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की. भारत की ओर से सिर्फ 4 गेंदबाज ही यह कारनामा कर सके हैं. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3j27wZB

IND vs SL: भुवनेश्वर कुमार ने भी लगाया ‘अर्धशतक’, टी20 में भारत के तेज गेंदबाज अधिक सफल

India vs Sri lanka T20 Series: तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे हो गए हैं. दूसरे टी20 (IND vs SL) के दौरान उन्होंने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की. भारत की ओर से सिर्फ 4 गेंदबाज ही यह कारनामा कर सके हैं. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3yfUm1Q

विराट कोहली सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से विवाद में फंसे, देना होगा जवाब!

विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक निजी यूनिवर्सिटी के प्रचार में ओलंपिक खिलाड़ियों का जिक्र किया जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई. अब एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) उनसे जवाब तलब कर सकता है. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2TI1btZ

SL vs IND 2021, 3rd T20 Live Streaming: श्रीलंका और भारत के बीच तीसरा टी20 मैच, जानें कब और कहां देखें

SL vs IND 2021, 3rd t20 Live Streaming: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 29 जुलाई को कोलंबो में तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई में भारतीय टीम टी20 सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3j2gJ4a

IND VS SL, 2nd T20I: वीरेंद्र सहवाग ने बताई हार की वजह, कहा-धवन से हुई कप्तानी में 'गलतियां'

India vs Sri Lanka, 2nd T20I: दूसरे टी20 में भारत को श्रीलंका ने 4 विकेट से हरा दिया. 133 रनों के लक्ष्य को श्रीलंकाई टीम ने 2 गेंद पहले हासिल कर लिया. टी20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बताया कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कप्तानी में कहां चूक कर गए? from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2WlPw4P

IND VS SL, 3rd T20I: तीसरे टी20 में 2 और खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू, जानिए किसे मिलेगा Playing 11 में मौका?

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी टी20 (India vs Sri Lanka, 3rd T20I) मैच कोलंबो में गुरुवार रात 8 बजे से शुरू होगा. सीरीज 1-1 से बराबर है और इसे जीतने के लिए क्या शिखर धवन अपनी Playing 11 में कुछ बदलाव करेंगे? from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3l5Bajx

IND vs SL: राहुल द्रविड़ ने कहा- सेलेक्टर आपको छुटि्टयां मनाने के लिए नहीं चुनते, लेकिन क्यों?

India vs Sri lanka T20 Series: टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ी कोरोना के कारण दूसरे टी20 मैच में नहीं खेल सके. टी20 सीरीज (IND vs SL) अभी 1-1 से बराबर है. इससे पहले टीम इंडिया ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3i6cbdT

India vs Sri Lanka 2nd T20I Highlights: भारतीय टीम दूसरा टी20 मैच हारी, जानें कहां हुई चूक

IND vs SL 2nd T20I Highlights: भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 132 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंका ने 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाकर मैच जीत लिया. श्रीलंका के लिए 34 गेंद पर 40 रन की नाबाद पारी खेलने वाले धनंजय डिसिल्वा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3j0Pk2M

Cricket Matches Today: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला, जानें आज के मैचों का शेड्यूल

Cricket Matches today: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच टी20 सीरीज का आखिरी और फाइनल मैच. जानें देश और दुनिया में आज कौन सा मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3lbmu2e

लोगों में वैक्सीन को लेकर झिझक दूर हो, PM मोदी ने इन 'नेताओं' मांगी मदद

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी की स्थिति पर चर्चा करने के लिए बुधवार को धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और टीकों के बारे में जागरूकता फैलाने व टीका लगवाने में लोगों की झिझक दूर करने के लिए सरकार के साथ काम करने की उनसे अपील की। प्रधानमंत्री ने इन नेताओं से स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ समारोह का हिस्सा बनने के लिए भी कहा। 'भारत जोड़ो आंदोलन' के जरिए पूरा देश एकजुट हो उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हमें 'भारत जोड़ो आंदोलन' के जरिए पूरे देश को एकजुट करने की दिशा में काम करना चाहिए और 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की सच्ची भावना को प्रदर्शित करना चाहिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किए गए संवाद में ने कहा कि यह चर्चा इस बारे में एक और उदाहरण है कि समाज और सरकार देश के फायदे के लिए साथ मिल कर काम कर रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने कोविड-19 से उपजी चुनौतियों से निपठने में इन संगठनों द्वारा किये गये कार्य की सराहना की। 'महामारी के दौरान धार्मिक स्थल अस्पताल और क्वारंटीन सेंटर बने'

2024 में मोदी के खिलाफ विपक्ष का चेहरा कौन होगा? ममता बनर्जी ने दिया यह संकेत

नई दिल्ली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बीजेपी को रोकने के लिए विपक्ष का चेहरा बनाए जाने के मुद्दे पर बुधवार को मिलीजुली प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह सब परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। विपक्ष के नेतृत्व के मुद्दे पर उन्होंने कहा, 'मैं बिल्ली के गले में घंटी बांधने में सभी विपक्षी दलों की सहायता करना चाहती हूं। मैं नेता नहीं, बल्कि आम कार्यकर्ता बनना चाहती हूं।' 'विपक्ष का नेतृत्व परिस्थिति पर निर्भर करता है' ममता बनर्जी से जब यह पूछा गया कि क्या वह विपक्ष का चेहरा बनना चाहती हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं कोई राजनीतिक भविष्यवक्ता नहीं हूं। यह परिस्थिति, सरंचना पर निर्भर करता है। अगर कोई और नेतृत्व करता है तो मुझे कोई समस्या नहीं। जब इस मुद्दे पर चर्चा होगी तब हम निर्णय ले सकते है। मैं अपना निर्णय किसी पर थोप नहीं सकती।' 'आपातकाल से भी ज्यादा गंभीर समय' पेगासस के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि स्थिति आपातकाल से भी ज्यादा गंभीर है और केंद्र सरकार जवाब नहीं दे रही। TMC चीफ ममता बनर्जी ने कहा, 'सभी जगह वे प्रवर्तन निदेशालय आयकर विभाग को छापा मारन

FOX BIZ NEWS: Avi Loeb's Galileo Project aims to find evidence of alien civilizations

Avi Loeb's Galileo Project aims to find evidence of alien civilizations Harvard University professor of science tells 'Kennedy' what triggered the expedition via FOX BUSINESS NEWS https://ift.tt/3zMJ4Cp

Top 10 Sports News: भारत को दूसरे टी20 में श्रीलंका ने हराया, ओलंपिक में सिंधु ने बढ़ाए पदक की ओर कदम

भारत को श्रीलंका ने दूसरे टी20 (IND vs SL 2nd T20) में 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में शटलर पीवी सिंधु और बॉक्सर पूजा रानी ने पदक की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. वहीं, तीरंदाज दीपिका कुमारी ने भी अगले राउंड में जगह बना ली. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3l6DEOt

FOX BIZ NEWS: Stephen Miller slams Big Tech and explains its connection to vaccine hesitancy

Stephen Miller slams Big Tech and explains its connection to vaccine hesitancy Stephen Miller weighs in on vaccine hesitancy and the CDC's mask guidelines for vaccinated Americans on 'Kudlow' via FOX BUSINESS NEWS https://ift.tt/3l7Byhi

आनंद महिंद्रा, प्रेमजी चाहते हैं स्कूल खुलें, जानिए देश के अभिभावकों का मूड क्या है

नई दिल्ली देश के कई राज्यों में छठी क्लास या आठवीं क्लास से ऊपर के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं या जल्द खोले जाने वाले हैं। दिल्ली सरकार ने भी बुधवार को इसे लेकर स्टूडेंट्स, टीचर्स और पैरंट्स की राय लेने का ऐलान किया है। इस बीच, देशभर में किए गए एक सर्वे में 48 प्रतिशत अभिभावकों ने कहा है कि वह अपने बच्चों को तबतक स्कूल नहीं भेजना चाहते जबतक उन्हें कोरोना से बचाव का टीका नहीं लग जाता। जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा और रिशद प्रेमजी ने भी स्कूलों को खोलने की वकालत की है। 361 जिलों में 32 हजार से ज्यादा अभिभावकों ने लिया सर्वे में हिस्सा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लोकल सर्कल्स ने देशभर के 361 जिलों में सर्वे कर स्कूलों के खोले जाने पर अभिभावकों का मूड समझने की कोशिश की। देश में 48 प्रतिशत अभिभावक अपने बच्चों को तब तक स्कूल नहीं भेजना चाहते जब तक कि उन्हें कोविड-19 रोधी टीका नहीं लग जाता। इस सर्वे में 32 हजार से अधिक अभिभावकों ने हिस्सा लिया है। 32% अभिभावक बोले- जिले में कोरोना के शून्य मामले होने पर ही खुलें स्कूल सर्वे में हिस्सा लेने वाले 32 प्रतिशत अभिभावकों ने कहा है कि यदि उनके

31 जुलाई को मिल सकता है जेडीयू को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, रेस में कौन सबसे आगे? जानिए

दिल्ली/पटना बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू को 31 जुलाई को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है। इसके अलावा पार्टी में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पार्टी ने दिल्ली में 31 जुलाई को राष्ट्रीय कार्यसमिति की मीटिंग बुलाई है। अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे जेडीयू में बदलाव की हलचल तभी शुरू हो गयी थी, जब केंद्र सरकार में जेडीयू के शामिल होने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह खुद मंत्री बन गये थे। उसके बाद एक व्यक्ति, एक पद का हवाला देकर पार्टी में नये अध्यक्ष की भी तलाश शुरू हो गयी थी। सूत्रों के अनुसार आरसीपी सिंह अगर अपने पद से हटते हैं तो उपेंद्र कुशवाहा इस पद की होड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं। उन्होंने अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का जेडीयू में विलय किया था। उपेंद्र कुशवाहा को लेकर हिचकिचाहट भी है? हालांकि जेडीयू में एक वर्ग है जिसका मानना है कि अगर उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी का शीर्ष पद दिया जाता है तो पुराने नेताओं के बीच संदेश अच्छा नहीं जाएगा। पिछले साल 27 दिसंबर को ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद आरसीपी सिंह इस पद पर नियुक

बादल फटना किसे कहते हैं और क्यों इसका पूर्वानुमान मुश्किल है? विशेषज्ञों ने समझाया

नई दिल्ली हाल के दिनों में पहाड़ी प्रदेशों में बादल फटने की कई घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में यह सवाल फिर से उठने लगे हैं कि क्या इसका पूर्वानुमान लगाया जा सकता है? विशेषज्ञों ने इस घटना को समझाते हुए जवाब दिया है। बादल फटने से हिमाचल प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश, जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख के प्रभावित होने के सिलसिले में विशेषज्ञों का कहना है कि इस आपदा का पूर्वानुमान करना मुश्किल है क्योंकि यह मुख्य रूप से स्थानीय स्तर पर होने वाली घटना है और पर्वतीय क्षेत्रों में हुआ करती है। किसे कहते हैं बादल फटना विशेषज्ञों ने बताया कि किसी स्थान पर एक घंटे में यदि 10 सेंटीमीटर वर्षा होती है तो इसे बादल का फटना कहा जाता है। अचानक इतनी अधिक मात्रा में वर्षा होने से न सिर्फ जनहानि होती है बल्कि संपत्ति को भी नुकसान होता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युजंय महापात्रा ने कहा कि बादल फटने की घटना बहुत छोटे क्षेत्र में होती है और यह हिमालयी क्षेत्रों या पश्चिमी घाट के पर्वतीय इलाकों में हुआ करती है। उन्होंने कहा कि जब मॉनसून की गर्म हवाएं ठंडी हवाओं के संपर्क में आती है तब बहुत बड़े

राकेश अस्थाना को दिल्ली का पुलिस कमिश्नर बनाने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

नई दिल्ली भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के गुजरात कैडर के वरिष्ठ अधिकारी राकेश अस्थाना ने बुधवार को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाल लिया। कुछ घंटे बाद ही कांग्रेस ने राकेश अस्थाना को दिल्ली का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए जाने के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए। पार्टी ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश और सारे नियमों को ताक पर रखकर यह नियुक्ति की गई है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सवाल किया कि क्या अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर में कोई एक अधिकारी ऐसा नहीं था, जिसे दिल्ली के पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी जाती? उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘राकेश अस्थाना इस नियुक्ति के चार दिन बाद ही सेवानिवृत्ति होने वाले थे। प्रकाश सिंह के मामले में उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि किसी अधिकारी के सेवानिवृत्ति होने में छह महीने बचे हों तब उसे डीजीपी स्तर की नियुक्ति दे सकते हैं। दिल्ली पुलिस आयुक्त भी डीजीपी के स्तर का पद होता है।’ उन्होंने दावा किया कि अस्थाना के खिलाफ छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। खेड़ा ने आरोप लगाया, ‘इस सरकार को न यूपीएससी का सम्मान है और न ही उच्चतम

IND vs SL: भारत को दूसरे टी20 में श्रीलंका ने दी मात, शिखर धवन ने बताई हार की वजह

भारतीय टीम दूसरे टी20 मैच में 5 विकेट पर 132 रन ही बना पाई जिसके बाद मेजबान श्रीलंका ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मैच के बाद कहा कि टीम इंडिया 10-15 रन कम बना पाई. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3xlaRIJ

IND VS SL, 2nd T20I: श्रीलंका ने जीता दूसरा टी20, सीरीज 1-1 से बराबर

India vs Sri Lanka, 2nd T20I: भारत ने दूसरा टी20 मैच गंवाया, श्रीलंका ने सीरीज 1-1 से बराबर की. धनंजय डी सिल्वा ने नाबाद 40 रन बनाकर जिताया मैच from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3f8qJI5

इंडियन आर्म्ड फोर्सेस को मिल सकते हैं हथियारों से लैस 30 ड्रोन

नई दिल्ली इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स को आर्म्ड ड्रोन यानी हथियारों से लैस ड्रोन मिल सकते हैं। तीनों सेनाओं के लिए 10-10 आर्म्ड ड्रोन की जरूरत को इस बार रक्षा अधिग्रहण समिति (डीएसी) की मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। काफी वक्त से अमेरिका से एमक्यू-9 सी (प्रिडेटर ड्रोन) लेने के लिए आर्म्ड फोर्स अपनी जरूरत रक्षा मंत्रालय के सामने रख रहा है। इंडियन नेवी के पास अभी दो प्रीडेटर ड्रोन हैं जो हिंद महासागर में निगरानी कर रहे हैं। ये ड्रोन अनआर्म्ड हैं यानी इनसे निगरानी तो रखी जा सकती है पर अटैक नहीं हो सकता है। ये यूएस से लीज पर लिए गए हैं। नेवी को आर्म्ड ड्रोन्स की भी जरूरत है। इसलिए काफी वक्त से इसके लिए बातचीत चल रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में डीएसी इस पर फैसला ले सकती है और एओएन (एक्सेपटेंस ऑफ नैसेसिटी) को मंजूरी मिल सकती है। अगर इसे मंजूरी मिलती है तो यह सीडीएस का पद बनने के बाद पहली ऐसी खरीद होगी जो तीनों सेनाएं (आर्मी, नेवी, एयरफोर्स) मिलकर करेंगी। 2018 में अमेरिका ने भारत को गार्डियन ड्रोन का आर्म्ड वर्जन ऑफर किया था। भारत पहले नेवी के लिए अनआर्म्ड (बिना

IND vs SL: हार्दिक पंड्या, पृथ्‍वी शॉ सहित 9 खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर!

ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Krunal Pandya Covid-19 Positive) आने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच को स्‍थगित कर दिया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार 8 खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3i71NCA

इंग्लैंड में केएल राहुल के साथ वक्त बिता रही हैं अथिया शेट्टी, इशांत शर्मा की पत्‍नी की Photo से हुआ खुलासा

इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की पत्‍नी प्रतिमा सिंह (Pratima Singh) ने केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी (athiya shetty) की तस्‍वीर शेयर करते हुए फिल्‍म विजयपथ के फेमस गाने की लाइन लिखी from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2WjMKNu

FOX BIZ NEWS: IBM: Cost of data breaches hit 17-year high

IBM: Cost of data breaches hit 17-year high Data breaches cost companies an estimated $4.24 million per incident on average — a 17-year high, according to a Wednesday report from IBM. via FOX BUSINESS NEWS https://ift.tt/3f3pMko

HBD जॉन्टी रोड्स : महान फील्डर जिन्हें ओलंपिक में हॉकी खेलने का मिल रहा था मौका, फिर चुना क्रिकेट

दुनिया के दिग्गज फील्डरों में शुमार दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धुरंधर जॉन्टी रोड्स (Jonty Rhodes) ने हॉकी में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व भी किया. उन्हें बार्सिलोना जाने के लिए 1992 के ओलंपिक (Olympics) की टीम में भी चुना गया था. उन्हें 1996 के ओलंपिक में खेलने के लिए ट्रायल के लिए भी बुलाया गया था. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2TCOUHb

कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग, 4 घंटे तक लोक सभा में धरने पर बैठे रहे 2 कांग्रेस सांसद

नई दिल्ली लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार को दिन भर के लिए स्थगित हो गई। इसके बाद कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और गुरजीत सिंह औजला ने कृषि कानूनों को रद्द करने और इस पर चर्चा की मांग करते हुए करीब चार घंटे तक सदन के भीतर धरना दिया। लोकसभा की कार्यवाही दोपहर करीब चार बजकर 35 मिनट पर दिनभर के लिए स्थगित होने के बाद पंजाब के ये दोनों सांसद सदन के भीतर ही धरने पर बैठ गए। इन दोनों सांसदों ने करीब चार घंटे के बाद अपना धरना खत्म किया। औजला ने बताया कि लोकसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि बुधवार को सदन में उनकी बात सुनी जाएगी, जिसके बाद दोनों सांसदों ने धरना खत्म कर दिया। उन्होंने कहा, ‘अगर बुधवार को हमारी बात नहीं सुनी गई तो हम फिर से सदन के भीतर ही धरने पर बैठ जाएंगे।’ 'पहले रद्द हों तीनों कृषि कानून, तब दूसरे काम किए जाएं' औजला ने कहा, ‘हम रोजाना कार्यस्थगन का नोटिस देते हैं, लेकिन हमें अनसुना कर दिया जाता है और हंगामे के बीच ही सरकारी कामकाज को पूरा कराया जाता है। यह उचित नहीं है। किसानों के मुद्दों पर चर्चा हो, तीनों कानून निरस्त किए जाएं, इसके बाद दूस

पेगासस: BJP सांसदों ने IT समिति की बैठक का किया बहिष्‍कार, थरूर पर मनमानी का आरोप

नई दिल्‍ली पेगासस जासूसी मामले पर सियासत चरम पर पहुंच गई है। मंगलवार को इंफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (IT) की पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई। इस समिति के चेयरमैन हैं। भाजपा के सांसदों ने इस बैठक का बहिष्‍कार किया। इसके पीछे कारण बताया कि इसे मॉनसून सत्र के दौरान बुलाया गया। कमेटी में शामिल भाजपा सांसदों ने चेयरमैन शशि थरूर पर मनमानी करने का आरोप भी लगाया। बुधवार को भी बैठक बुलाई गई है। वहीं, थरूर ने कहा है कि समित‍ि के लिए पेगासस मामला सबसे अहम है। भाजपा सदस्यों का आरोप है कि थरूर बैठक में अपना एजेंडा चलाने की कोशिश करते हैं। समिति के सदस्यों की सहमति से एजेंडा तय किया जाना चाहिए, लेकिन वह खुद एजेंडा तय करते हैं। भाजपा सांसदों ने चेयरमैन पर गोपनीयता भी भंग करने का आरोप लगाया। कहा, सदस्यों की सूचना के बगैर वह एजेंडे को सार्वजनिक कर देते हैं। भाजपा के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे के नेतृत्व में पार्टी सांसदों ने मंगलवार को आईटी की पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का बायकॉट किया। भाजपा सांसदों ने कमेटी के चेयरमैन थरूर के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी शिकायत करने

असम-मिजोरम सीमा विवाद पर केंद्र निकालेगा फॉर्म्युला, बुलाए गए मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक

नई दिल्ली असम और मिजोरम सीमा पर हुई हिंसा के बाद हालात को संभालने के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार को दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों एवं पुलिस महानिदेशकों की बैठक बुलाई है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला असम -मिजोरम सीमा पर अचानक हिंसा को लेकर बुलाई गई इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। असम-मिजोरम सीमा पर सोमवार को हुई हिंसा में असम पुलिस के पांच जवान मारे गए थे। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिवों एवं पुलिस महानिदेशकों की इस बैठक में शांति फॉर्म्युला तैयार किए जाने की संभावना है, ताकि इन दोनों राज्यों की सीमा पर हिंसा की पुनरावृत्ति न हो। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार असम एवं मिजोरम सरकारों के नियमित संपर्क में है और वह स्थिति को शांत करने का प्रयास कर रही है।सोमवार को मिजोरम पुलिस द्वारा असम के अधिकारियों पर गोलियां चलाने से असम पुलिस के पांच कर्मी मारे गए थे जबकि एक पुलिस अधीक्षक समेत 50 अन्य घायल हो गए थे। असम की बराक घाटी के कछार, करीमगंज और हाइलाकांडी जिलों की 164 किलोमीटर लंबी सीमा मिजोरम के आइजोल, कोलासिब और मामित जिलों से सटी है। पिछले कुछ सप्ताह

फजीहत हुई तो सरकार ने राज्यों से मांगा ऑक्सिजन की कमी से मौतों का आंकड़ा

नई दिल्ली के दौरान से किसी की मौत नहीं होने के दावे के लेकर की भारी फजीहत हुई थी। विपक्षी दल इस आंकड़े को लेकर लगातार सरकार को घेर रहे थे। अब केंद्र सरकार ने फिर से सभी राज्यों से ऑक्सिजन की कमी से होने वाली मौतों का आंकड़ा मांगा है। हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से सभी राज्यों से यह डेटा देने को कहा गया है। राज्यों से कहा गया है कि वह 13 अगस्त से पहले डेटा उपलब्ध कराएं। हेल्थ मिनिस्ट्री सूत्रों के मुताबिक अब तक किसी भी राज्य की तरफ से यह डेटा नहीं दिया गया था कि ऑक्सिजन की कमी से कितनी मौतें हुई हैं। राज्यों की तरफ से केंद्र को लगातार यह डेटा दिया जाता रहा है कि कोविड के कितने नए केस आए, कितने रिकवर हुए, कोविड से कितनी मौतें हुईं। लेकिन पहले अलग से ऐसी कोई जानकारी नहीं मांगी जा रही थी कि ऑक्सिजन की कमी से कितनी मौंते हुई। कुछ दिन पहले संसद में एक सवाल के जवाब में हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से यह कहा गया कि देश में ऑक्सिजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई है। इसमें कहा गया कि राज्यों की तरफ से ऐसा कोई आंकड़ा नहीं है कि ऑक्सिजन की कमी से किसी की मौत हुई है। इसके बाद इस बयान को लेकर काफी बवाल हुआ। व

...तो एक साल में खत्म हो जाएंगे जसप्रीत बुमराह, शोएब अख्तर की टीम इंडिया को चेतावनी

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर टीम इंडिया (Team India) को चेतावनी दी है. अख्तर ने कहा कि अगर बुमराह इसी तरह लगातार क्रिकेट खेलते रहे, तो साल भर के अंदर वो खत्म हो जाएंगे. भारतीय टीम मैनेजमेंट को उनके वर्कलोड पर ध्यान देना चाहिए. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3y8RfZi

HBD जॉन्टी रोड्स : महान फील्डर जिन्हें ओलंपिक में हॉकी खेलने का मिल रहा था मौका, फिर चुना क्रिकेट

नई दिल्ली. दुनिया के महान फील्डरों में शुमार जॉन्टी रोड्स (Jonty Rhodes) आज यानी 27 जुलाई को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. रोड्स जब 22 साल के थे, उन्होंने तब ही 1992 के वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए पदार्पण किया था और कवर्स में अपनी दमदार फील्डिंग ... from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2UXJgzQ

HBD जॉन्टी रोड्स : महान फील्डर जिन्हें ओलंपिक में हॉकी खेलने का मिल रहा था मौका, फिर चुना क्रिकेट

दुनिया के दिग्गज फील्डरों में शुमार दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धुरंधर जॉन्टी रोड्स (Jonty Rhodes) ने हॉकी में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व भी किया. उन्हें बार्सिलोना जाने के लिए 1992 के ओलंपिक (Olympics) की टीम में भी चुना गया था. उन्हें 1996 के ओलंपिक में खेलने के लिए ट्रायल के लिए भी बुलाया गया था. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2TCOUHb

IND VS SL, 2nd T20I: क्रुणाल पंड्या की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, जानिए संभावित Playing 11

क्रुणाल पंड्या कोरोना पॉजिटिव (Krunal Pandya COVID-19 Positive) पाए जाने के बाद आखिरी दो टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं इसलिए दूसरे टी20 में भारतीय प्लेइंग इलेवन (India Playing 11) में एक बदलाव तो तय है. जानिए किस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका? from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3f3sNkw

Cricket Matches Today: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला, जानें आज के मैचों का शेड्यूल

Cricket Matches today: जानें देश और दुनिया में आज कौन सा मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3f2GqR7

HBD जॉन्टी रोड्स : महान फील्डर जिन्हें ओलंपिक में हॉकी खेलने का मिल रहा था मौका, फिर चुना क्रिकेट

नई दिल्ली. दुनिया के महान फील्डरों में शुमार जॉन्टी रोड्स (Jonty Rhodes) आज यानी 27 जुलाई को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. रोड्स जब 22 साल के थे, उन्होंने तब ही 1992 के वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए पदार्पण किया था और कवर्स में अपनी दमदार फील्डिंग ... from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2UXJgzQ

Garry Sobers Birthday: शराब के नशे में ठोका शतक, सबसे पहले लगाए थे 6 गेंद पर 6 छक्के

गैरी सोबर्स (Garry Sobers Birthday) का आज 85वां जन्मदिन है. क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ी माने जाने वाले सोबर्स ने 26 शतकों की मदद से 8032 रन बनाए और उन्होंने 235 विकेट भी अपने नाम किये. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3l1Fr7o

Tokyo Olympics: हार के बावजूद 39 वर्षीय शरत कमल ने नहीं छोड़ी आस, कहा-पेरिस ओलंपिक है अगला लक्ष्य

Tokyo Olympics 2020: टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल (Sharath Kamal) ने मा लोंग के खिलाफ शिकस्त के बावजूद कहा कि दो दशक लंबे अपने करियर के दौरान यह उनका सर्वश्रेष्ठ मैच था from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3rBFBnt

HBD जॉन्टी रोड्स : महान फील्डर जिन्हें ओलंपिक में हॉकी खेलने का मिल रहा था मौका, फिर चुना क्रिकेट

दुनिया के दिग्गज फील्डरों में शुमार दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धुरंधर जॉन्टी रोड्स (Jonty Rhodes) ने हॉकी में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व भी किया. उन्हें बार्सिलोना जाने के लिए 1992 के ओलंपिक (Olympics) की टीम में भी चुना गया था. उन्हें 1996 के ओलंपिक में खेलने के लिए ट्रायल के लिए भी बुलाया गया था. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2TCOUHb

HBD जॉन्टी रोड्स : महान फील्डर जिन्हें ओलंपिक में हॉकी खेलने का मिल रहा था मौका, फिर चुना क्रिकेट

नई दिल्ली. दुनिया के महान फील्डरों में शुमार जॉन्टी रोड्स (Jonty Rhodes) आज यानी 27 जुलाई को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. रोड्स जब 22 साल के थे, उन्होंने तब ही 1992 के वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए पदार्पण किया था और कवर्स में अपनी दमदार फील्डिंग ... from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2UXJgzQ

FOX BIZ NEWS: Joby's electric flying taxi completes 150-mile flight

Joby's electric flying taxi completes 150-mile flight Joby Aero Inc.'s electric flying taxi has hit a milestone, completing a 150-mile flight on one charge. via FOX BUSINESS NEWS https://ift.tt/3iSOapS

असम-मिजोरम विवाद: सिर्फ केंद्र और SC निकाल सकते हैं समाधान, जानकार बोले- राष्‍ट्रपति शासन लागू हो

नई दिल्ली एक बार फिर सुर्खियों में है। सोमवार को दोनों पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के पुलिस बलों के बीच हिंसक झड़प और गोलीबारी में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक सहित 60 से अधिक जवान घायल हो गए। वहीं, विधि विशेषज्ञों की राय है कि असम-मिजोरम के बीच लंबे समय से चल रहे सीमा विवाद का समाधान या तो सुप्रीम कोर्ट या केंद्र कर सकता है। उन्होंने कहा कि सीमा पर हिंसक संघर्ष ‘विरोध की सबसे खराब अभिव्यक्ति है।’ एक विशेषज्ञ ने इस सीमा विवाद को ‘संवैधानिक तंत्र की नाकामी तक करार दिया। अधिकारियों के मुताबिक, मिजोरम से लगती ‘संवैधानिक सीमा’ की रक्षा करते हुए सोमवार को असम पुलिस के कम से कम पांच जवान मारे गए और पुलिस अधीक्षक सहित 60 से अधिक जवान घायल हो गए। वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी और असम के स्थायी अधिवक्ता देबोजीत बोरकाकाती ने कहा कि केंद्र को मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए कदम उठाने चाहिए। वहीं, एक अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे का मानना है कि दोनों राज्यों में राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए। दवे ने कहा कि दोनों राज्यों में संवैधानिक व्यवस्था ध्

PM मोदी ने की मेडिकल एजुकेशन कोटे में OBC-EWS आरक्षण की समीक्षा, पिछड़े छात्रों को मिल सकता है लाभ

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिल भारतीय चिकित्सा शिक्षा कोटे में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) आरक्षण के मुद्दे की समीक्षा की और संबंधित मंत्रालयों को इसे प्राथमिकता के आधार पर हल करने का निर्देश दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि सोमवार को हुई बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कानून एवं न्याय और समाज कल्याण सचिवों के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए और दो कोटा के मुद्दे पर चर्चा की गई। चिकित्सा अभ्यर्थियों की ओर से चिकित्सा शिक्षा के अखिल भारतीय कोटे में ओबीसी आरक्षण देने की लंबे समय से मांग की जा रही है। देश की विभिन्न अदालतों में कई मुकदमे भी हुए हैं लेकिन यह मामला लंबे समय से लंबित है। एक सूत्र ने बताया कि समीक्षा बैठक में, प्रधानमंत्री ने इच्छा व्यक्त की कि चिकित्सा शिक्षा के अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा संबंधित मंत्रालयों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। सूत्रों के अनु

इंजीनियरिंग की पढ़ाई, पिता भी थे मुख्यमंत्री... जानें, कौन हैं कर्नाटक के नए सीएम बसवराज

बेंगलुरु कर्नाटक के गृह मंत्री राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। बोम्मई बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बीजेपी विधायक दल की मंगलवार देर शाम बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और धर्मेंद्र प्रधान ने बोम्मई के नाम की औपचारिक घोषणा की गई। अपनी बेदाग छवि के लिए मशहूर बसवराज बोम्मई पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के करीबी और वफादार हैं। येदियुरप्पा ने ही बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा था। उत्तरी कर्नाटक से आने वाले लिंगायत नेता बसवराज बोम्मई पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एस आर बोम्मई के बेटे हैं। बोम्मई अभी तक येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार में गृह, कानून, संसदीय और विधायी कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बीजेपी व‍िधायक दल की बैठक के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक धर्मेंद्र प्रधान ने कहा क‍ि वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने नए नेता के नाम का प्रस्ताव रखा और गोविंद करजोल, आर अशोक, के एस ईश्वरप्पा, बी श्रीरामुलु, एस टी सोमशेखर, पूर्णिमा श्रीनिवास ने इसका अनुमोदन किया तथा पार्टी के नवनिर्वाचित नेता व नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई होंगे। घोषणा के तुरंत बाद बोम्मई ने

SC ने केंद्र से कहा-महामारी से अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर फंड के तहत योजना का लाभ मिले

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कोविड महामारी के दौरान जो भी बच्चे अनाथ हुए हैं उन सभी बच्चों को पीएम केयर फंड के तहत वेलफेयर स्कीम का लाभ मिलना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिर्फ उन्हीं बच्चों तक वेलफेयर स्कीम का लाभ सीमित नहीं रहना चाहिए जिन बच्चों के पैरेंट्स कोविड के कारण चल बसे बल्कि उन तमाम अनाथ बच्चों को वेलफेयर स्कीम का लाभ मिलना चाहिए जो महामारी के दौरान अनाथ हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने कई स्कीम पेपर पर देखें हैं हम चाहते हैं कि अनाथ बच्चों तक असलियत में स्कीम का लाभ पहुंचे। मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से पेश वकील ने बताया कि पीएम केयर फंड के तहत वह बच्चे कवर हो रहे हैं जिनके दोनों पैरेंट्स या फिर एक बचे हुए पैरेंट्स की कोविड के कारण मौत हो गई। स्कीम के तहत 23 वें साल में बच्चों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मार्च 2020 के बाद जो भी बच्चे महामारी के दौरान अनाथ हुए हैं उन्हें स्कीम का लाभ मिलना चाहिए। अनाथ बच्चों के वेलफेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट संज्ञान लेकर सुनवाई कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम आदेश पार