नई दिल्ली 16 जनवरी से शुरू हुआ वैक्सीनेशन प्रोग्राम अब एक कदम और आगे बढ़ने जा रहा है। 1 मार्च से वह सभी लोग वैक्सीन ले सकते हैं, जिनकी उम्र 1 जनवरी 2022 को 60 साल की हो रही है। इसके अलावा वह भी वैक्सीन ले सकते हैं जो 45 साल के हैं और गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। अब तक हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर का वैक्सीनेशन हुआ है। 45 से 60 साल के हैं तो कैसे मिलेगी वैक्सीन इस वर्ग में उन्हीं लोगों को वैक्सीन दी जाएगी जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। डायबिटीज, हाइपरटेंशन, कैंसर, दिल, गुर्दे, फेफडों से जुड़ी बीमारियां, किडनी से जुड़ी बीमारी, एचआईवी समेत 20 बीमारियों को शामिल किया गया है। इस उम्र के लोगों को अपनी बीमारी के सर्टिफिकेट देने होंगे। यह सर्टिफिकेट भी रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर के ही मान्य होंगे। वैक्सीन की कीमत क्या है सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन निशुल्क रहेगी। मिनिस्ट्री के निर्देशानुसार प्राइवेट अस्पतालों में भी इसकी कीमत 250 रुपये प्रति डोज से अधिक नहीं ली जा सकेगी। हालांकि दिल्ली में इसकी कीमत क्या होगी इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। इन डाक्युमेंट से ले सकेंगे वैक्सीन...